Haridwar Suicide: पति को थी जुए की लत तो क्या बीवी ने इसी वजह से कर ली खुदकुशी?

ADVERTISEMENT

Haridwar Suicide: पति को थी जुए की लत तो क्या बीवी ने इसी वजह से कर ली खुदकुशी?
social share
google news

Haridwar Suicide: उत्तराखंड (Uttrakhand) में हरिद्वार (Haridwar) से एक सनसनीखेज़ क़िस्सा सामने आया। जिले के सिडकुल इलाक़े में बृहस्पतिवार को एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। लेकिन आत्महत्या की जो वजह सामने आई है उसने पुलिस और आस पास के तमाम लोगों को बुरी तरह से झकझोरकर रख दिया।

Uttarakhand Crime News: पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि माली हालत ज्यादा तंग होने की वजह से महिला बेहद परेशान थी, लेकिन इसी बीच उसके ज़ेवर उसके पति ने ही गिरवी रख दिए, जिसकी वजह से महिला ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला खत्म कर ली। मरने वाली महिला की पहचान प्रभा के तौर पर हुई है।

Haridwar Suicide Case: हालांकि पुलिस ने प्रभा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन पुलिस को घर की तलाशी में किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। और अब आगे की जांच को पूरा करने के लिए पुलिस परिजनों की तरफ से औपचारिक और लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है।

ADVERTISEMENT

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक पुलिस को अपनी जांच में ये पता चला है कि अल्मोड़ा के रहने वाले राजेंद्र अपने पत्नी प्रभा के साथ पिछले कुछ सालों से हरिद्वार के नवोदयनगर इलाक़े में रह रहे थे।

Suicide News Hindi : पुलिस को ये भी पता चला है कि बेरोजगारी की वजह से राजेंद्र की आर्थिक हालत बेहद खराब थी। काम धाम न होने की वजह से घर के खर्चे निकालने मुश्किल हो रहे थे, जिसकी वजह से राजेंद्र ने प्रभा के कुछ गहने बिना उसे बताए गिरवी रख दिए थे, ये बात जब प्रभा को पता चली तो वो परेशान हो गई।

ADVERTISEMENT

हालांकि मोहल्ले में इस बात की भी खुसर फुसर चल रही थी कि राजेंद्र अपनी जुए की लत की वजह से ही बेरोजगार हुआ और उसकी इसी आदत को लेकर प्रभा अक्सर परेशान रहती थी। ऐसे में उसे यही लग रहा था कि अपनी लत की खातिर ही उसके पति ने उसके जेवर ठिकाने लगा दिए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜