धूप में बैठे बुजुर्ग को तेंदुआ उठा ले गया, झाड़ियों में मिली लाश, गांव में दहशत, हैरान करने वाला वीडियो

ADVERTISEMENT

धूप में बैठे बुजुर्ग को तेंदुआ उठा ले गया, झाड़ियों में मिली लाश, गांव में दहशत, हैरान करने वाला वी...
social share
google news

Leopards terror in hills: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाक़ों में इन दिनों एक खौफनाक आतंक (Terror) आवारा घूम रहा है। इस आदमखोर आतंक की वजह से पहाड़ी इलाक़ों में लोगों का जीना हराम हो गया है। खबर अल्मोड़ा ज़िले (Almora) के रानीखेत से सामने आई है जहां एक तेंदुए (Leopard) के आतंक ने लोगों की नींद उड़ा रखी है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के भीतर ही तेंदुए के हमले में तीन लोग बुरी तरह से जख़्मी हो गए हैं। लेकिन सबसे ताज़ा घटना सामने आई जब इस खूंखार हो चुके तेंदुए ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया।

वाकया अल्मोड़ा ज़िले के रानीखेत तहसील के दैना गांव से सामने आया है। चश्मदीदों के मुताबिक तेंदुआ गांव के बुजुर्ग को उनके घर के पास से घसीटकर ले गया। घरवालों ने जब पीछा किया तो करीब एक किलोमीटर दूर बुजुर्ग का शव मिला जो पूरी तरह से क्षत विक्षत था।

ADVERTISEMENT

News from Uttarakhand: गांववालों के मुताबिक ये घटना बुधवार को दोपहर 2 बजे के आस पास घटी। उस वक्त बुजुर्ग अपने घर के बाहर धूप में बैठे हुए थे। तभी उन पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

तेंदुआ बुजुर्ग को अपने जबड़ों में दबोचकर घसीटता हुआ गांव के बाहर एक पहाड़ी के जंगलों की तरफ ले गया। मगर गांव वालों ने जब शोर किया तो डर के मारे तेंदुआ बुजुर्ग की बुरी तरह से नोंची खसोटी लाश को वहीं झाड़ियों में छोड़कर वहां से भाग निकला।

ADVERTISEMENT

गांव के आस पास तेंदुए के बढ़ते आतंक को लेकर गांव के लोगों ने काफी पहले से ही वन विभाग को इत्तेला दे दी थी। लेकिन एक बुजुर्ग को इस तरह उठा ले जाने की घटना के बाद अब गांव वालों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के आस पास पिंजरा लगाने की मांग की है।

ADVERTISEMENT

Forest News: इस घटना के बाद से वन विभाग हरकत में आया और उसने आनन फानन में एक पिंजरा मंगवाया है। साथ ही 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दे गई है।

इसके अलावा वन विभाग ने तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि उसके मुताबिक ही आगे की कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा वन विभाग ने इलाके के कुछ शिकारियों से भी संपर्क किया है ताकि आस पास के गांवों को खौफ बन चुके तेंदुए से राहत दिलाई जा सके।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜