यमराज जी छुट्टी पर हैं सोच कर रेलवे ट्रैक पर सो गया बहादुर, ट्रेन दनदनाती गुजर गई, आगे की कहानी हैरान कर देगी!
युवक ने बताया कि वो नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही सो गया था। नशे का खुमार इस कदर युवक के सिर पर चढ़ा था कि उसको पता ही नहीं चला कि कब उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
रेलवे ट्रैक पर सो गया युवक
ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई
फिर जो हुआ हैरान रह गए सब
Uttar Pradesh: आम तौर पर लोग ट्रेन की रफ्तार से खौफ खाते हैं। सतर्क रहते हैं। लेकिन हम जिस मामले की बात कर रहे हैं वो खौफ से बिल्कुल जुदा है। UP के जिला बिजनौर में एक शख्स रेल की पटरी पर सो गया। दनदनाती हुई ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर भी गई। तभी लोको पायलट को लगा कि ट्रेन के नीचे ट्रैक पर आकर किसी शख्स की मौत हो गई है और लाश ट्रेक पर ही पड़ी है। ट्रेन के पायलट ने पुलिस को सूचना भिजवाई कि शायद एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आकर कट गया है। सूचना पर पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो वाकई एक शख्स ट्रेन के ट्रैक पर पड़ा मिला। हालांकि पुलिसवालों ने उसे हिला डुला कर देखा तो पाया कि वो जिंदा और सही सलामत है। हालांकि वो शख्स उस वक्त होश में नहीं था।
नशे में रेलवे ट्रैक पर सोता रहा शख्स
पुलिस वालों ने युवक को सहारा देकर उठाया तो वो उठकर बैठ गया। जी हां युवक जिंदा था हां वो नशे में जरूर लग रहा था। युवक ने बताया कि वो नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही सो गया था। नशे का खुमार इस कदर युवक के सिर पर चढ़ा था कि उसको पता ही नहीं चला कि कब उसके ऊपर ट्रेन गुजर गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक को ट्रेक पर पुलिसकर्मी उठा रहे हैं। वो हक्का बक्का सा है और पुलिसवालों के साथ लड़खड़ाता हुआ कंधे पर बैग टांगे ट्रैक से उठकर उनके साथ चला जाता है।
ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये घटना मंगलवार की देर रात 3:30 बजे की है जब बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के पास लाश पड़ी होने का कॉल आया था। पुलिस के मुताबिक इस शख्स का नाम अमर बहादुर है जो कि नेपाल का रहने वाला है। पुलिस को अमर ने बताया कि वो हरियाणा से आया था। उसे ट्रेन पकड़नी थी। ट्रेन नहीं मिली तो वो नशे की हालत में ट्रैक पर ही करीब 2 किलोमीटर तक चलता रहा और फिर थक कर ट्रैक पर ही सो गया।
ADVERTISEMENT
युवक को नहीं आई एक भी खरोंच
इस दौरान अमर दो पटरियों के बीच सोता रहा और मसूरी एक्सप्रेस उसके ऊपर से गुजर गई। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि जब यमराज जी छुट्टी पर हों तो ऐसा होता है। किसी ने लिखा कि इसने तो हद करदी अब अगर इससे बोलेंगे की ट्रेन तेरे ऊपर करके चली गई है तो यह मानेगा नहीं इस बात को। एक एक्स यूजर ने लिखा कि 'मतलब यहाँ दारू सही निकली , इतना नशा चढ़ा रहा कि पूरी ट्रेन निकल गई और पता ही नहीं चला।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT