वाराणसी के होटल में Sex Racket, तेज तर्रार IPS नीतू कादियान की Live Raid, होटल रुम से पकड़े गए कॉलगर्ल समेत 10 जोड़े

ADVERTISEMENT

वाराणसी के होटल में Sex Racket, तेज तर्रार IPS नीतू कादियान की Live Raid, होटल रुम से पकड़े गए कॉलगर्ल समेत 10 जोड़े
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भाजपा नेता का रिश्तेदार चला रहा सेक्स रैकेट?

point

पुलिस ने होटल से 10 जोड़े पकड़े

point

ये जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले

वाराणसी से रौशन जायसवाल की रिपोर्ट 

Varanasi: यूपी के वाराणसी में रंजीत होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। ये छापेमारी तेजतर्रार आईपीएस अफसर और जिले की ADCP नीतू कादीयान की अगुवाई में की गई। पुलिस टीम ने होटल में छापा मारकर 10 ग्राहक और 10 से ज्यादा कॉलगर्ल को हिरासत में ले लिया गया। माना जा रहा है कि लोकल पुलिस की मिलीभगत से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। यही वजह थी की जिले के बड़े अफसरों की टीम ने थाने की पुलिस को खबर दिए बिना यह छापेमारी की कार्रवाई की। रंजीत होटल के रूम नम्बर 105 समेत कई रुम से ये जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। हिरासत में लिए गए सभी 22 लोगों को कपडे पहनाकर बाहर लाया गया। होटल मालिक एक BJP नेता का रिश्तेदार बताया गया है। जिसकी दबंगई से यह सेक्स का कारोबार चलता था।

बनारस के होटल में जिस्मफरोशी

जी हां शहर के होटल के कमरों में रंगरलिया मानना 10 जोड़ों को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने छापेमारी करके सभी 20 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना थी कि होटल के अंदर देह व्यापार यानी सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है और छापेमारी के दौरान सूचना पुख्ता हो गई। घटना वाराणसी के सिगरा थाना इलाके के मलदहिया इलाके के रंजीत होटल की है। वाराणसी के सिगरा थाना इलाके के मलदहिया इलाके में होटल रंजीत में उसे समय अफरातफरी मच गई जब दर्जनों की संख्या में पहुंची पुलिस ने होटल में छापेमारी करना शुरू कर दिया। 

ADVERTISEMENT

भाजपा नेता का रिश्तेदार चला रहा सेक्स रैकेट

छापेमारी के दौरान पूरे होटल में हड़कंप मच गया और जब पुलिस ने अलग-अलग कमरों की तलाशी लेनी शुरू की तो उनके होश उड़ गए। सभी कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और सिगरा थाने ले आए। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के काशी जोन की एडीसीपी नीतू कुमारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिस दौरान सेक्स रैकेट में संलिप्त 10 जोड़े पकड़े गए हैं। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लड़की पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाई

लोकल पुलिस को बिना बताए कार्रवाई करने वाली आईपीएस अधिकारी नीतू कादियान की चर्चा हर तरफ है। नीतू कादियान 2020 बैच की आईपीएस हैं। हरियाणा के झज्जर की आर्य नगर की रहने वाली नीतू कादियान ने 254वां रैंक हासिल की थी। उनको आईपीएस कैडर मिला था। नीतू शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है। वह दिल्ली हंसराज कालेज में टॉपर रही हैं। उसने नॉन मेडिकल से पढ़ाई की थी। बाद में दिल्ली में परीक्षा की तैयारी की और सिविल सर्विस में अच्छी रैंक हासिल कर आईपीएस बनीं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜