आधी रात को ससुर से बोला दामाद, अपनी बेटी की लाश ले जाओ, शादी के 15 दिन बाद कत्ल, वजह हैरान कर देगी!

ADVERTISEMENT

आधी रात को ससुर से बोला दामाद, अपनी बेटी की लाश ले जाओ, शादी के 15 दिन बाद कत्ल, वजह हैरान कर देगी!
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बेटी की हत्या कर दी है, लाश उठा कर ले जाओ

point

फर्श पर पड़ा था बेटी का शव

point

पति समेत सुसराल वाले फरार

फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा की रिपोर्ट

Firozabad: 15 लाख की कार नहीं मिली तो बीवी का कत्ल कर दिया। अभी दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी ना छूटी थी कि ससुराल वालों ने बहू को मौत की नींद सुला दिया। यूपी के फिरोजाबाद में शादी के 15 दिन एक नवविवाहिता की मौत से कोहराम मच गया। लड़की के पिता ने मीडियो को बताया कि बेटी के पति ने फोन करके कहा कि अपनी लड़की को समझा लो नहीं तो गला दबाकर मार डालूंगा। हैरानी की बात ये है कि इतनी बात होने के बाद ही दामाद का फोन कट गया।

तुम्हारी बेटी को मार डाला, अब ले जाओ

कॉल सुनकर पिता परेशान हो गए और बेटी का हाल चाल जानने के लिए वापस काल किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दामाद का लगातार फोन नहीं उठ रहा था। सोमवार की सुबह पता चला कि बेटी की हत्या हो गई है। पुलिस के मुताबिक मैनपुरी के तिसौल में रहने वाले उदयवीर ने अपनी बेटी की शादी रामगढ़ में रहने वाले अतुल कुमार से की थी। 28 साल की अनामिकी की शादी परिजनों ने बड़ी धूमधाम से की। दोनों परिवार शादी के वक्त खुश थे।

ADVERTISEMENT

15 दिन पहले हुई थी शादी

अनामिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही लड़के वालों का अंदाज बदल गया। वे दहेज की मांग करने लगे। पति अतुल कुमार, ससुर रमेश चंद्र, सास मिथलेश और जेठ दहेज की मांग को लेकर अनामिका पर जुल्म करने लगे। अनामिका के पिता का कहना है बीती 28 जुलाई की रात 1 बजे पति अतुल ने फोन किया था। अतुल ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि तुम्हारी बेटी का गला दबा दूंगा। सुबह 4 बजे अतुल ने ससुर को फोन किया और कहा कि अनामिका की लाश ले जाओ।

15 लाख या गाड़ी की कर रहे थे मांग

आरोप है कि परिजन जब अनामिका की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले फरार हो चुके थे। बेटी की लाश फर्श पर पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अनामिका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही अतुल कार के लिए 15 लाख की मांग कर रहा था। अतुल अनामिका को ताना देता था कि तुम्हारी बड़ी बहन को कार दी थी तुझे कुछ नही दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜