BMW के साथ फोटो देख लड़की ने रचाई शादी, लड़के का भौकाल देख समझा करोड़पति, लेकिन सच सामने आया तो...
Agra: सोशल मीडिया पर लड़के की झूठी रईसी देखकर लड़की ने शादी तो रचा ली, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. BMW की एक तस्वीर की वजह से जो हुआ वो हैरान करे देगा!
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
लड़के के पास BMW देख रचाई शादी
सोशल मीडिया पर फेक रईसी से हुआ प्यार
ससुराल जाकर लड़की को पता चली सच्चाई
Agra: लड़के के पास BMW देख कर लड़की को लगा कि वो बेहद रईस है, Instagram पर देखा कि लड़का विदेशों की ट्रिप भी करता है. फिर पता चला कि वो तो अमेरिका में नौकरी भी करता है. ये सब सोशल मीडिया पर दिख रहा था. ये सब देखकर ग्वालियर की रहने वाली एक लड़की को उसमें अपना पति नजर आने लगा. उसने सोच लिया कि वो ही उसकी लाइफ के लिए बेस्ट ऑपशन है. लड़की ने Social Media पर लड़के से बातें करना शुरू किया. बात काफी आगे तक पहुंच गई और दोनों को प्यार भी हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और शादी कर भी ली लेकिन जो बाद में हुआ उससे लड़की की जिंदगी में भूचाल आ गया. लड़की ने अपने ससुराल जाकर वो BMW ढूंढी लेकिन कही भी मिली नहीं, घर के हाल से लगा नहीं कि किसी रईसजादे का घर है. यानि कि लड़की के साथ बहुत बड़ा गेम हो गया था. लेकिन जब लड़की को एहसास हुआ तब तक तो उसकी शादी भी हो चुकी थी.
लड़के के पास BMW देख रचाई शादी
ये मामला है यूपी के आगरा का जहां पर लड़का अपने परिवार के साथ रहता है, वहीं लड़की ग्वालियर की है जिसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर इस लड़के से हुई थी. लड़के ने खुद को बीएमडब्ल्यू का मालिक बताया था. सोशल मीडिया पर महंगी गाड़ी से साथ फोटो इस बात का सबूत थी कि गाड़ी लड़के की ही है. ये देखकर लड़की इस लड़के को दिल दे बैठी. दोनों की बातें धीर-धीरे वीडियो कॉल पर होने लगी. इसी दौरान लड़ने ने लड़की को वीडियो कॉल पर अपना पासपोर्ट भी दिखाया और उसमें अपना अमेरिका का वीजा भी दिखाया. लड़के ने कहा कि वो एक इंजीनियर है और अब जल्द ही वो कनाडा नौकरी करने के लिए जाएगा. उसने बताया कि उसे महीने के 3 लाख सैलरी मिलती है.
लड़के ने विदेश में नौकरी की झूठी बात बताई
महिला को यकीन हो गया कि लड़का अच्छा है और शादी करके इसके साथ सेटल हुआ जा सकता है. इसके बाद लड़की अपने घरवालों को सारी बातें बताती है और शादी की तारीख तय भी हो जाती है. दोनों की शादी हुई और परिवार ने लड़की को खुशी-खुशी विदा कर दिया. जब महिला अपने ससुराल पहुंची तो उसके होश उड़ गए. लड़के के पास ना तो लग्जरी कार थी न ही उसकी विदेश में नौकरी थी. लड़का विदेश जाने का बहाना बनाकर उसके पास से भाग भी गया था. फिलहाल महिला ने लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ससुराल जाकर लड़की की सच्चाई सामने आई
ग्वालियर के सदर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि ये लड़का उसे अक्सर सोशल मीडिया पर रुतबा दिखाया करता था. लड़की ये सब देख कर प्यार में डूब गई. लेकिन सच कुछ और था. वो लग्जरी कार उसकी नहीं बल्कि उसके दोस्त की थी. वो नौकरी भी एक प्राइवेट कंपनी में करता था ना कि अमेरिका या कनाडा में. सोशल मीडिया पर दिखाया सारा रुतबा झूठा था. एक महीने बाद ही महिला अपने मायके वापस आ गई और घर वालों का सारी सच्चाई बता दी. ये शख्स लग्जरी कार के पास खड़ा होकर फोटो खिंचवाया करता था. इसके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं थी. उसने लड़की से अपनी नौकरी की बात भी झूठ कही थी. उसने झूठ बोला कि वो विदेश में नौकरी करता है, जिसका पर्दाफाश शादी के बाद हुआ. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि तीन तारीख पर इस शख्स को बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आया. अब उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा.
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT