सुहागरात मनाने कमरे में गए दूल्हा-दुल्हन, सुबह कमरे में झांक कर देखा तो मरा मिला जोड़ा

ADVERTISEMENT

सुहागरात मनाने कमरे में गए दूल्हा-दुल्हन, सुबह कमरे में झांक कर देखा तो मरा मिला जोड़ा
Crime News
social share
google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कल ही ब्याह कर घर में आई बहू अपने पति के साथ सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गई. अगले दिन सुबह दोनों के शव बिस्तर में मिलने के बाद घर में हड़कंप मच गया. कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की लाश मिलने के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बीती रात दोनों पति-पत्नी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए थे. लेकिन सुबह बिस्तर पर दोनों मृत मिले. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. 

मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 4 गांव का है. यहां के रहने वाले 22 साल के प्रताप पुत्र सुंदर लाल की 30 मई को इसी को थाना क्षेत्र के मंगल मेला गोडहिया नंबर 3 की रहने वाली 20 साल की पुष्पा पुत्री परशुराम के साथ शादी हुई थी. दोनों परिवारों में बीते 48 घंटे पहले शादी की खुशियां चरम पर थी. 31 मई की शाम को प्रताप अपनी ससुराल गोडहिया नंबर 3 से अपनी पत्नी पुष्पा को विदा कर अपने गांव आया था. शाम को घर में बहू के आगमन से खुश महिलाएं मंगल गीत गाकर खुशियां मना रही थीं.

अभी रिश्तेदार पूरी तरह घर से बिदा भी नहीं हुए थे. वहीं, शाम को ही दोनों नव विवाहित जोड़ा खाना पानी खाकर सुहागरात मनाने के लिए अपने कमरे में चले गए. मगर, आज सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला. बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला.  इसके बाद कमरे में घुसने की कोशिश की गई. दूल्हे प्रताप का छोटा भाई श्यामू खिड़की से कूदकर कमरे में दाखिल हुआ. वहां बिस्तर पर दोनों पति-पत्नी की लाश पड़ी देखकर उसके होश उड़ गए. फिर उसने अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी खोली और लोग कमरे में दाखिल हुए. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.

ADVERTISEMENT

परिजनों की मर्जी से हुई थी शादी 

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी बता पाना संभव हो सकेगा. जिले के एसपी प्रशांत वर्मा के मुताबिक, दोनों की शादी घर वालों की ही मर्जी से हुई थी. दोनों के परिजन किसी भी दबाव की बात से इंकार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

वहीं, कैसरगंज क्षेत्र से सपा विधायक आनंद यादव ने बताया कि मृतक के पिता और वो स्वयं साथ साथ पढ़े हैं. बेहद अच्छा परिवार था. आज जब उन्हें सूचना मिली तो वो लखनऊ से आए हैं. मृतका पुष्पा के जीजा और भाई भी सूचना पाकर गांव पहुंचे. उन्होंने बताया की कल ही वह विदा होकर आई थी. आज उनकी बहन और बहनोई की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT

मौत की वजह हार्ट अटैक या कुछ और?

 

इस नवविवाहित जोड़े की अचानक सुहागरात पर हुई मौत को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से यह कहा जा रहा है कि दोनों की मौत अचानक आए हार्ट अटैक से हुई। पर सवाल यह भी है कि क्या यह एक महज इत्तफाक है कि दोनों को एक साथ हार्ट अटैक आया। या फिर इसके पीछे किसी खास दवा का सेवन एक बड़ी वजह है। इस बारे में एक्सपोर्ट का कहना है कि हो सकता है कोरोना वायरस के बाद हार्ट अटैक के केस बढ़ गए हैं। असल में कोरोना  एक RNA वायरस है जो खून के थक्के जमाता है। इससे भी हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही इस बात की भी आशंका है कि किसी उत्तेजक दवा के सेवन से भी हार्ट अटैक आ सकता है। ऐसे में दोनों पति पत्नी की मौत की असली वजह विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜