साधू के भेष में सम्मोहन वाले लुटेरे, सांप दिखाकर जाल में फंसाते हैं! लोगों ने पकड़ा तो साधुओं को जमकर कूटा, देखिए Video
लखनऊ के गोसाईगंज में लोगों को सम्मोहित कर लूटने वाले 'साधू' पकड़े गए हैं। दरअसल गोसाईगंज के महुरासराईया इलाके में सम्मोहित करके लोगों को लूटने वाले फर्जी साधू जनता के हत्थे चढ़ गए और खूब पिटे।
ADVERTISEMENT
Lucknow: आपसे गुजारिश है कि अगर यूपी खासकर लखनऊ के आसपास रहते हैं तो ऐसे बहरुपियों से होशियार रहें। इनसे बचके रहें। ये जादूगर लुटेरे हैं। इन जादगूर लुटेरों से जिसने भी सिर्फ नज़रें भर मिलाईं। वही बर्बाद हो गया। जी हां आप पर है शातिर लुटेरों के गैंग की नजर। सम्मोहन से लूट लेने वाले बहुरूपिये ढा रहे हैं कहर। साधू का रुप धारण करके ये लुटेरे अपनी बातों से लूटते हैं। ये लुटेरे अपनी आंखों से हमला करते हैं। जो भी इनकी बातों में आया वो लुट गया, बर्बाद हो गया।
सम्मोहन से लूट लेने वाले बहुरूपिए
बाबाओं के इस सम्मोहन गैंग के काम करने का तरीका बेहद अजीब है। हथियार से बगैर डराए धमकाए वो अपनी बातों से लोगों को वश में कर लेता है। वो बेहद अपना बनकर ऐसे लोगों से मिलता है जो शरीफ और सीधे-सादे दिखते हों। फिर उनकी तारीफ कर सम्मोहित कर लेता है। लखनऊ के गोसाईगंज में लोगों को सम्मोहित कर लूटने वाले 'साधू' पकड़े गए हैं। दरअसल गोसाईगंज के महुरासराईया इलाके में सम्मोहित करके लोगों को लूटने वाले फर्जी साधू जनता के हत्थे चढ़ गए।
ऐसे बाबाओं से बचके रहना
पब्लिक के हत्थे चढ़े तो लोगों ने सम्मोहन वाले बाबाओं को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। ये घटना गंगाखेड़ा गांव में सामने आई। सम्मोहित कर ठगी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने आधा दर्जन लोगों की पिटाई कर दी। इस मार पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान आकाश, अक्षय, राकेश और अमित के तौर पर हुई है।
ADVERTISEMENT
लोगों ने की साधुओं की पिटाई
ये सभी परीक्षितगढ़ जिला मेरठ के रहने वाले हैं। ये सभी साधु के भेष में क्राइम करते हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इन बाबाओं के खिलाफ थाना गोसाईगंज केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। फिलहाल ठगी करने वाले साधु के भेष में सपेरे बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इनके पास से साँप भी बरामद किए हैं।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT