2 बहनों ने दो सगे भाइयों से की शादी, सुहागरात से पहले दुल्हनों ने खिलाई खीर, फिर कर डाला ये कांड

ADVERTISEMENT

2 बहनों ने दो सगे भाइयों से की शादी, सुहागरात से पहले दुल्हनों ने खिलाई खीर, फिर कर डाला ये कांड
Crime News
social share
google news

luteri dulhan: यूपी के हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में दो सगी बहनों ने दो सगे भाइयों से शादी के दूसरे दिन ही अपने पतियों को लूट लिया और भाग गईं। नवविवाहिता ने अपने पति समेत परिवार के सदस्यों को खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर गहने, नकदी और मोबाइल फोन आदि दे दिए. पीड़ित परिवार ने थाने जाकर दोनों दुल्हनों और शादी कराने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

जानिए पूरा मामला

सीतापुर जिले के जालिम नगर थाना लहरपुर तंबौर के राजकुमार ने टड़ियावां थाने के भदायल निवासी नरेश पाल के दो बेटों प्रदीप और कुलदीप के साथ शादी की पूजा और आरती का आयोजन किया था। नरेश पाल का एक बेटा दिल्ली में किसी कंपनी में काम करता है और दूसरा गांव में रहता है. शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुईं लेकिन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि गांव की दो नवविवाहित दुल्हनें अपनी शादी के दूसरे ही दिन अपने ससुराल वालों को लूटकर भाग गईं.

दोनों भाइयों की शादी 80 हजार रुपये में कराने का सौदा हुआ

दोनों भाइयों की शादी 80 हजार रुपये में कराने का सौदा हुआ

दरअसल, हरदोई में दो सगे भाइयों की नजर में दिव्यांग मां बहुओं की चाह में अपने दोनों बेटों की शादी कराना चाहती थी, जिसके लिए उसने एक शख्स से 80 हजार रुपये में सौदा किया था. अपने दोनों बेटों की शादी करने के लिए सीतापुर से आई थी. इसके बाद वह अपने बेटों के साथ सीतापुर गई जहां उसने उस व्यक्ति को 78 हजार रुपये दिए और दो हजार रुपये वह पहले ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर चुकी थी। उस शख्स ने उसकी मुलाकात आरती और पूजा नाम की दो लड़कियों से कराई थी. फिर वह दोनों बहनों को लेकर अपने गांव आ गई जहां उसने दोनों दुल्हनों के लिए लाखों के गहने और कपड़े खरीदे.

ADVERTISEMENT

दोनों भाइयों की शादी मंदिर में हुई

बुधवार को गांव के काली माता मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर दोनों बेटों की शादी हो गई. शादी के बाद मां अपने बेटों और बहुओं के साथ घर आ गईं. इस दौरान गांव में ही आयोजित भंडारे से घर पर खाना आया, जिसे दोनों दुल्हनों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को खिला दिया. सभी के बेहोश होते ही दोनों दुल्हनें रात में ही नकदी व आभूषण समेत मोबाइल फोन लेकर फरार हो गईं. गुरुवार सुबह जब लोगों को होश आया तो पता चला कि दोनों दुल्हनें घर से गहने, कपड़े, मोबाइल और नकदी ले गई हैं. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜