4 बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग और सुसाइड, 2 बच्चियों के बाप ने गर्लफ्रेंड के वीडियो कॉल पर खुद को गोली से उड़ा लिया

ADVERTISEMENT

चार बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग और सुसाइड, दो बच्चियों के बाप ने गर्लफ्रेंड के वीडियो कॉल पर खुद को गोली से उड़ा लिया
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

वीडियो कॉल कर कनपटी पर मारी गोली

point

महिला ने बना लिया था अश्लील वीडियो

point

GF की ब्लेकमेलिंग से तंग आकर दी जान

गोरखपुर से गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट

Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर की ये कहानी पढ़कर आप यकीनन चौंके बिना नहीं रहेंगे। क्योंकि ये एक लड़की के उस चक्रव्यूह की कहानी है जिसमें एक शख्स फंस गया और उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। युवक की जान चली गई। UP के गोरखपुर में GF की ब्लेकमेलिंग से तंग आकर 23 साल के अखिलेश शर्मा ने लड़की को वीडियो कॉल कर खुद को लाइव गोली से उड़ा लिया। अखिलेश 2 बच्चों का पिता था। पुलिस ने जांच की तो पता चला की जिस लड़की से अखिलेश बात करता था उसके पहले से एक दो नहीं बल्कि 3 बॉयफ्रेंड और भी हैं। अखिलेश को साथ बिताएं पलों के बदले लड़की युवक को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी।

ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

ये भी जानकारी मिली है कि युवक लड़की को कई बार काफी पैसा दे भी चुका था। अब रोज रोज की ब्लैकमेलिंग से परेशान अखिलेश ने जान दे दी।दरअसल मंगलवार की रात 11 बजे पुलिस को खबर मिली कि सरैया पेट्रोल पंप के पास एक कार में गोली चलने की आवाज सुनाई दी है। गुलरिहा इलाके की पुलिस जब मौके पर पहुंची को कार का मंजर देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए। कार की ड्राइविंग सीट पर एक शख्स का सिर स्टेयरिंग की तरफ झुका हुआ था। युवक की बाईं कनपटी से खून रिस रहा था। कार में युवक के पास एक पिस्टल पड़ी थी। कार के स्टीरियो ऑन था।

ADVERTISEMENT

वीडियो कॉल कर किया सुसाइड

कार में माचिस और सिगरेट का पैकेट मौजूद था। यूं लग रहा था कि कार सवार युवक ने खुद की कनपटी पर सटा कर गोली मार ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में युवक को असपताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मरने वाले का नाम अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू था। 23 साल का अखिलेश शाहपुर इलाके के खजांची चौक का रहने वाला था। अखिलेश शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस ने अखिलेश के परिजनों को खबर दी। अखिलेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटियां हैं।

महिला ने बना लिया था अश्लील वीडियो

अखिलेश की पत्नी ने पुलिस अफसरों को बताया कि अखिलेश को कई दिनों से एक लड़की ब्लैकमेलिंग कर रही थी। ये लड़की खजनी इलाके की रहने वाली है। जो कई महीनों से अखिलेश के संपर्क में थी। दोनों के बीच नजदीकियां थीं। अखिलेश की इसी दोस्त के पास अखिलेश को साथ बिताएं पलों के कुछ चैट वीडियो थे। जिसके बदले लड़की अखिलेश को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। अखिलेश के कॉल डीटेल से पता चला कि मौत से पहले अखिलेश ने युवती को वीडियो कॉल किया था और फिर खुद को गोली मार ली। जांच में भी सामने आया है कि अखिलेश की इस दोस्त को पहले से ही तीन बॉयफ्रेंड थे और चौथा अखिलेश था।

ADVERTISEMENT

दो बच्चों के बाप की दर्दनाक कहानी

मृतक की पत्नी किरन ने पुलिस को बताया है कि आरोपी महिला भोजपुरी फिल्म में अभिनेत्री के रूप में काम भी कर चुकी है। वह अखिलेश से संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करती थी। इसके दोनों बेटे भी बार-बार अखिलेश को हत्या करने की धमकी दे रहे थे। इस वजह से अखिलेश ने सुसाइड किया है। बुधवार को मृतक की पत्नी किरन की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अखिलेश की पत्नी के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜