GF संग Live-in में रह रहे MBBS स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी, GF को बताया मौत का जिम्मेदार, परिवार ने कहा मर्डर है ये
मौत से पहले रोहन ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी मौत के लिए लिव इ पार्टनर को जिम्मेदार ठहरा रहा है। सुसाइड से पहले के लाइव वीडियो में रोहन पहले बंद कमरे में गैस ऑन कर देता है। वो कहता है कि अक्षरा उसे धोखा दे रही है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
गर्लफ्रेंड संग रह रहा था MBBS स्टूडेंट
लिव इन पार्टनर के दुपट्टे से लगाई फांसी
परिजनों ने कहा ये हत्या का केस
Uttar Pradesh: जिंदगी। यानी ऊपरवाले की वो नियामत जिसे इंसान ताउम्र सहेज कर रखता है। उसे बचा कर रखने के हर मुमकिन इंतजाम करता है और जिंदगी लंबी हो इसका पूरा पूरा ख्याल रखता है। बल्कि इंसान का बस चले तो वो जिंदगी का साथ कभी ना छोड़े। मगर भगवान ने हर जीती जागती चीज के लिये मौत का वक्त भी मुकर्रर किया है। जिससे इंसान चाह कर भी बच नहीं सकता। मौत दबे पांव आती है और जिस्म से जान जुदा कर जिंदगी छीन ले जाती है।
MBBS स्टूडेंट ने की आत्महत्या
इसी दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगी से बेजार होकर ऊपरवाले के इस खूबसूरत तोहफे से तौबा कर लेते हैं। और खुदकुशी कर अपने ही हाथों अपनी जिंदगी छीन लेते हैं। इनके लिये जिंदगी से ऊब जाने की अलग अलग वजहें होती हैं। पर हम आपको बताने जा रहे हैं उस इंसान के बारे में जिसने पहेल प्यार किया और फिर उसी लड़की से शादी कर ली। फिर उसी लड़की की वजह से जिंदगी से बेजार हो गया। एक दिन उसी लड़की को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए मौत के गले लगा लिया। ये मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। बांदा गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट 26 साल के रोहन ने अपनी लिव इन पार्टनर के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।
गर्लफ्रेंड संग रह रहा था MBBS स्टूडेंट
मेरठ के गंगानगर इलाके का रहने वाला रोहन बाँदा में अपनी गर्लफ्रैंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। शुरुआत में यह दोनों कोटा में नीट कोचिंग में मिला जुला करते थे, जुलाई में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। रोहन मेडिकल कालेज के पास में ही बनी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था, साथ मे उसकी लिवइन पार्टनर पत्नी भी रहती थी। पुलिस के मुताबिक रोहन ने दरवाजे के सहारे दुपट्टे में फंदा लगाकर खुदकुशी की है। जब उसकी पत्नी ने देखा तो शोर मचाया, परिजनों और दोस्तो को सूचना दी गई।
ADVERTISEMENT
अपने आप को रोहन की पत्नी बताने वाली युवती ने बताया कि:
हम कोटा में रहकर तैयारी करते थे, मैं पीलीभीत की रहने वाली हूँ, कल ही हम दोनों घर से लौटे थे, रोहन शेयर आदि खेलते थे और परीक्षा का भी दबाव था, शेयर में काफी सारा कर्ज भी था, जिसके चलते मानसिक डिप्रेशन में था और उसने घटना को अंजाम दे दिया, मैं रोहन के घर वालों से बात करती थी, मैंने उन्हें घटना की जानकारी दी है।
लिव इन पार्टनर के दुपट्टे से लगाई फांसी
मौत से पहले रोहन ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी मौत के लिए लिव इ पार्टनर को जिम्मेदार ठहरा रहा है। सुसाइड से पहले के लाइव वीडियो में रोहन पहले बंद कमरे में गैस ऑन कर देता है। वो कहता है कि अक्षरा उसे धोखा दे रही है। दरअसल ये खुदकुशी की घटना मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की है। वार्डन ने पुलिस को रोहन की मौत की खबर दी तो बांदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
ADVERTISEMENT
परिजनों ने कहा ये हत्या का केस
शुरुआती जांच के अनुसार, रोहन ने अपनी लिव इन पार्टनर के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि, रोहन के परिवार ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इंकार कर रहे हैं। रोहन के परिजनों का कहना है कि रोहन ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। रोहन का परिवार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर हत्या से जुड़े पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। सभी संभव सुरागों की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT