बड़ी बहन ने नाबालिग बहन की गला दबाकर हत्या की, बॉयफ्रेंड के सिर मढ़ दिया इल्जाम, हैरान कर देगी कत्ल की वजह!

ADVERTISEMENT

बड़ी बहन ने नाबालिग बहन की गला दबाकर हत्या की, बॉयफ्रेंड के सिर मढ़ दिया इल्जाम, हैरान कर देगी कत्ल की वजह!
social share
google news

अलीगढ़ के थाना क्वारसी के एक मकान में एक नाबालिग की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। परिजन जहां पहले परेशान करने वाले युवक के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे थे। वहीं पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक की हत्या उसकी ही बहन ने की थी। आरोपी बहन गार्गी ने पहले उसको नींद की गोलियां देकर सुला दिया और उसके बाद उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। 

अलीगढ़ में सोते वक्त छोटी बहन को मार डाला

जानकारी के मुताबिक मृतक नाबालिग का चरित्र खराब था इस वजह से परिजन उसको पसंद नहीं करते थे। हत्या करने के बाद परिवार वालों ने उसके प्रेमी युवक पर ही नाबालिग की हत्या का आरोप लगा दिया था। पुलिस ने कुछ ही देर में इस घटना का खुलासा कर दिया।

खाने में नींद की गोलियां मिलाईं, फिर गला दबाया

दरअसल क्वार्सी इलाके की रहने ट्विंकल 11th क्लास की छात्रा थी। पुलिस को सुबह सूचना मिली कि क्वार्सी क्षेत्र के तिकोना नगला में एक लड़की की हत्या कर दी गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप एक सुशांत नामक युवक पर लगाया। मृतका के पिता पंकज शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात को बेटी का मर्डर हो गया। सुशांत नाम का लड़का कृष्णा बिहार में रहता है और 2 साल पहले भी उसने मेरी बेटी का वीडियो वगैरह वायरल किया था। सात आठ महीने पहले यह घर में भी कूद आया था। 

ADVERTISEMENT

लड़की के पिता ने बताया कि: 

"पुलिस को हमने पकड़ कर दिया था और तब से जान से मारने की रोज धमकी देता था परेशान करता था। टीकाराम स्कूल में बेटी पढ़ती थी उसने दसवीं के पेपर दिए हैं 11वीं में आई है। रात को 12:00 से एक के बीच में गला दबाकर इसकी हत्या कर दी है घर में आकर और बच्चे वगैरह सब वहीं पर सो रहे थे उनको कुछ सूंघा दिया। हम लोग दूसरे मकान पर थे। हमें सुबह 4:00 बजे पता चला जब हम आए हैं। तब पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया है। हम चाहते हैं की कार्रवाई कठोर हो उसे सबक मिलना चाहिए।

छोटी बहन की हरकतों से परेशान

पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए और जांच की तो पता चला कि उसकी हत्या उसकी ही बहन गार्गी ने की थी। ट्विंकल के परिजन उसके चरित्र को लेकर खुश नहीं थे। पूछताछ के लिए परिवार के ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। सबके बयान अलग अलग पाए गए तो शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक की बहन ने अपने गुनाह को कबूला और यह बताया कि उसने नशीला पदार्थ देकर बहन को सुला दिया था। जब वो गहरी नींद में थी तब उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜