ग्रेटर नोएडा में स्टंट करना छह युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में स्टंट करना छह युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Up crime news: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार को एक कार में सड़क पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है, जिसके कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। इसका संज्ञान लेते हुए स्थानीय नॉलेज पार्क पुलिस थाने की एक टीम ने जांच शुरू की और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की।'
ADVERTISEMENT
प्रवक्ता ने कहा, 'कार के मालिक समेत सभी छह लोगों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया और नोएडा में पंजीकृत कार को भी जब्त कर लिया गया है।'
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुशाग्र, प्रशांत, हिमांशु, सुमित, कुणाल और तनिष्क के रूप में हुई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT