अवैध हुक्का बार से पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया, तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

अवैध हुक्का बार से पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया, तीन गिरफ्तार
social share
google news

Noida crime News नोएडा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित अंसल माल में कथित तौर पर अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर पुलिस ने वहां से 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है और हुक्का बार के मालिक, प्रबंधक आदि को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में संचालित अवैध हुक्का बार पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, इसके तहत थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंसल प्लाजा मार्केट मॉल में स्थित ‘लुसीफर बार एंड कैफे’ में पुलिस ने छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि यहां पर अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था, मौके से पुलिस ने 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है, जो हुक्का पी रहे थे।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि बार के मालिक निशांत भड़ाना, मैनेजर जितेंद्र प्रताप यादव तथा कर्मचारी तुषार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜