जिसका हुआ अंतिम संस्कार, वह गुरुग्राम में मिली जिंदा
डेढ़ माह पूर्व लापता हुई एक युवती की शिनाख्त कर परिजनों ने शव का अतिंम संस्कार कर दिया, बाद में वही युवती को पुलिस ने गुरुग्राम से बरामद करने में सफलता पाई, Read more UP crime news on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh: के औरैया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसेने सबको हैरत में डाल दिया है। औरैया के कोतवाली इलाके के यह हैरतअंगेज मामले सामने आया है। यहां लगभग डेढ़ माह पहले गायब हुई एक युवती की शिनाख्त कर परिजनों ने शव का अतिंम संस्कार कर दिया। अब उसी गायब हुई युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है।
क्योंटरा गांव से लगभग डेढ़ माह पूर्व लापता हुई एक युवती के पिता ने भदौरा निवासी अजय के खिलाफ घर से उसे ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर मंगलवार देर रात क्योंटरा गांव किनारे यमुना नदी में एक युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पहचान कराई तो पिता ने उसे अपनी पुत्री बताते हुए शिनाख्त कर ली। पुलिस ने शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर उनके सुुपुर्द कर दिया। जिस पर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इधर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के हाथ लगी तो होश उड़ गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले शव और लापता युवती की उम्र के बीच पांच से सात वर्ष का अंतर मिला। इस पर पुलिस लापता युवती को खोजने के लिए सर्विलांस टीम एक्टिव किया। बुधवार दे रात पुलिस ने युवती को गुरुग्राम से बरामद करने में सफलता पाई। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि परिजनों ने आखिर शव की अपनी पुत्री के रुप में किस आधार पर शिनाख्त की।
ADVERTISEMENT
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बरामद युवती का अभी कोर्ट में बयान कराया जाना है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी अजय के साथ 27 अगस्त को सीधे गुरुग्राम गई। जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी रचाई। तभी से वह दोनों वहीं पर पति-पत्नी के रुप में रह रहे थे।
ADVERTISEMENT