बहू के साथ ससुर ने किया रेप, पति बोला- अब पिता ने तुम्हारे साथ संबंध बना लिए हैं, तुम उनकी बीवी हुई
UP Rape Case: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया.
ADVERTISEMENT
UP Rape Case: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया. जहां पर महिला के साथ ससुर ने रेप किया. महिला के पति ने भी उसकी मदद करने की बजाय उसे घर से निकाल दिया. महिला के पति ने कहा कि अब पिता ने तुमसे शारीरिक संबंध बना लिए हैं. तुम उनकी पत्नी हुई, मैं तुम्हें नहीं रख सकता.
ये इमराना मामले की एक भयावह याद दिलाती है. जिसमें 2005 में एक 28 वर्षीय महिला के साथ उसके ससुर ने रेप किया था और बाद में ग्राम पंचायत ने निर्णय लिया कि ससुर अब उस महिला का पति हुआ.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 5 जुलाई को 23 वर्षीय महिला घर पर अकेली थी. उसके 50 वर्षीय ससुर ने कथित तौर पर घर में घुसकर उसके साथ रेप किया और मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला उस समय सात महीने की गर्भवती थी. शिकायत 7 सिंतबर को दर्ज कराई गई.
ADVERTISEMENT
महिला ने शिकायत में कही ये बात
” मैंने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया. पति ने मेरी मदद करने के बजाय कहा कि अब उनके पिता ने तुमसे संबंध बना लिया है, तो हम साथ नहीं रह सकते. अब तुम उनके पिता की पत्नी हुई.”
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे पीटा और घर से निकाल दिया. वो वापस आना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने वापस रखने से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 606 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया. जबकि पति पर धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT