Amit Bhadana: यूट्यूबर अमित भड़ाना को मिली जान से मारने की धमकी
Death Threat to Amit Bhadana: चर्चित यूट्यूबर अमित भड़ाना (Amit Bhadana) को मिली जान से मारने की धमकी,
ADVERTISEMENT
Death Threat to Amit Bhadana: चर्चित यूट्यूबर अमित भड़ाना (Amit Bhadana) को मिली जान से मारने की धमकी, यूट्यूबर के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक आरोपी ने अमित भड़ाना को शूट के लोकेशन पर भी जाकर दी धमकी. पुलिस यूट्यूबर के भाई सुधीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
एक अज्ञात व्यक्ति ने यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना को लेकर सेक्टर-49 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला अमित के भाई सुधीर की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, 7 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी दी.
घटना के बाद मोबाइल पर भेजे गए संदेश में कहा गया कि आरोपियों ने अमित के घर और कार्यालय का पता जानने का दावा किया है. यह भी पता चला कि अमित भड़ाना मुखर्जी नगर में हो रही एक शूटिंग में व्यस्त हैं. वहां पहुंचकर आरोपियों ने अमित भड़ाना को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
कौन हैं अमित भड़ाना?
अमित भड़ाना एक लोकप्रिय भारतीय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपने कॉमेडी और वाइन के लिए प्रसिद्ध हैं. रोजमर्रा की जिंदगी की स्थितियों और किरदारों पर आधारित हास्य वीडियो बनाकर, अमित ने यूट्यूब पर अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स बना लिए हैं। वह दिल्ली में रहता है. फिलहाल वह अपने प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ फिल्मों और गाने के वीडियो पर भी काम कर रहे हैं। अमित भड़ाना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT