दिन में फ्रूट चाट का ठेला लगता, रात में छेड़खानी, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी

ADVERTISEMENT

दिन में फ्रूट चाट का ठेला लगता, रात में छेड़खानी, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी
Crime Tak
social share
google news

UP Police News: मथुरा में दिन में फ्रूट चाट का ठेला लगाने वाले युवक ने शाम को ई-रिक्शा चलाकर महिलाओं से छेड़छाड़ करता था. पुलिस को उसकी हरकतों के बारे में शिकायत मिली थी, लेकिन पहचान नहीं हो पा रही थी. हालांकि, गुरुवार को जब उसने एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ किया तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ में घायल करके अरेस्ट कर लिया.

भगवान कृष्ण की भक्त एक विदेशी महिला गुरुवार को विदेश से वृन्दावन पहुंची और गोवर्धन जाने के लिए एक ई-रिक्शा किराए पर लिया. उन्होंने बताया, "रिक्शा चालक ने पहले तो कुछ दूर तक गाड़ी चलाई, लेकिन फिर उसने रास्ता बदल लिया. मेरे मना करने के बाद भी वह एक सुनसान सड़क की ओर गाड़ी चलाता रहा."

महिला का उत्पीड़न

महिला ने कहा, "चालक तेज गति से ई-रिक्शा चलाने लगा और मुझे जांट पुलिस क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले गया. जैसे ही रिक्शा की गति कम हुई, मैं बाहर कूद गई और मुख्य सड़क की ओर भाग गई. इस बीच , पीछे से मेरा पीछा कर रहे रिक्शा चालक ने अभद्रता करना शुरू कर दिया. लोगों को आता देख वह मौके से भाग गया.''

ADVERTISEMENT

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

ई-रिक्शा चालक द्वारा परेशान करने के मामले में विदेशी महिला ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद जांट पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर धारा 354, 354ए और 379 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान

जांट पुलिस ने विदेशी महिला के उत्पीड़न मामले को गंभीरता से लिया और वृन्दावन पुलिस को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। वृन्दावन पुलिस ने महिला के ई-रिक्शा में चढ़ने वाले स्थान और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग जांची। एक कैमरे में ई-रिक्शा में बैठी महिला की तस्वीर कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की तो उसका नाम ग्रेटर नोएडा के सिरसा खादर निवासी राजवीर पुत्र राजेंद्र निकला।

ADVERTISEMENT

नोएडा से आकर वृन्दावन में रहने लगा

गुड़गांव के एक गांव का रहने वाला राजेंद्र वृन्दावन आया था। दिन के दौरान, वह इस्कॉन और प्रेम मंदिर इलाकों के आसपास फ्रूट चाट की दुकान चलाता था, जबकि रात में वह ई-रिक्शा चालक के रूप में काम करता था। 26 अक्टूबर की रात भी वह विदेशी महिला को गोवर्धन ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने शर्मसार करने वाली हरकत कर दी।

ADVERTISEMENT

भरतीय गांव के पास हुई मुठभेड़

पुलिस विदेशी महिला को परेशान करने वाले आरोपी की पहचान होने के बाद उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र भरतिया गांव के रास्ते में गौशाला से आगे एक सुनसान इलाके में छिपा हुआ है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजेंद्र का सामना किया, जिससे वह गोली लगने से घायल हो गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜