जमीन के लालच में तीसरे पति की हत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक व्यक्ति की हत्या का कारण जमीन का लालच बना.
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक व्यक्ति की हत्या का कारण जमीन का लालच बना. हत्या का आरोप मृतक की पत्नी समेत उसके साथियों पर ही लगा है. पुलिस को मृतक के पास से एक पत्र भी मिला है जिसमे घटना क्यों और किस लिए किसने की होगी यह भी लिखा है. पुलिस पत्र के आधार पर मामले की जांच में जुट गईं है.
मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मालतीपुर गांव का है. जहां एक हत्या हो गई और हत्या का आरोप उसकी ही पत्नी पर लगा है. मालतीपुर गांव के रहने वाले रामपाल की शादी क़रीब 6 महीने पहले मंगलपुर के पृथ्वीराज गढ़िया गांव की रहने वाली सोनी नाम की महिला से हुई थी. महिला ने मृतक रामपाल से तीसरी शादी की थी. आरोप है की शादी के कुछ महीने बीतने के बाद परिवार में संपत्ति को लेकर ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा जिसके बाद रामपाल का शव आज गांव के बाहर पड़ा मिलने से हड़कंप मंच गया.
घटना की जानकारी की जानकारी पर एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच ने जुट गई है. मृतक रामपाल के भाई का कहना है की उसके भाई रामपाल की शादी 6 महीने पहले भाभी सोनी से हुई थी भाभी सोनी की यह तीसरी शादी थी जो भाई के साथ हुई थी. भाई की हत्या शिशुपाल, अलोक और भाभी सोनी ने मिलकर जमीन के लालच में की है.
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है परिजनों के आरोप पर लोगो में चर्चा है की मृतक की ही पत्नी ने जमीन के लालच में अपने पति की हत्या कर दी। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है की मृतक की जेब से एक कागज भी मिला है जिसमे कुछ लोगो के नाम लिखे है उनको सार्वजनिक भी किया जा सकता मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT