नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, ''पुलिस ने कहा रेप मत बोलना बदनामी होगी, कोई तुमसे शादी नहीं करेगा''
मेला देखने गई नाबालिग लड़की को दो लड़के रास्ते से उठा ले गए और एक प्लांट में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया
ADVERTISEMENT
Up News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी एक तरफ मंच से घोषणा कर रहे हैं कि अगर उनके राज्य में कोई किसी लड़की के साथ बलात्कार करता है, तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहे हैं, पुलिस की गोली उसे ढूंढ निकालेगी, लेकिन कानपुर में, पुलिस ने गैंगरेप की शिकार पीड़िता के साथ शर्माना कारनामा किया.
नाबालिग लड़की के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की गई जिसे सुनकर शायद खुद मुख्यमंत्री को भी अफसोस होगा. यहां मेला देखने गई नाबालिग लड़की को दो लड़के रास्ते से उठा ले गए और एक प्लांट में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वे बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए. जब मां और पिता लड़की को ढूंढते हुए इस हालत में देखता है तो वह उसे रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाता है.
नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
लड़की और उसकी मां का आरोप है कि पुलिस ने थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर यह समझकर दर्ज की कि अगर रेप के बारे में बताओगी तो बदनामी होगी. फिर कोई तुमसे शादी नहीं करेगा. इन लोगों को 3 महीने बाद रिहा कर दिया जाएगा. लड़की से रेप करने वाले दोनों लड़के भी नाबालिग हैं. हालांकि, जब यह मामला मीडिया ने जिले के अधिकारियों को बताया तो उन्होंने दावा किया कि लड़की के परिवार ने सबसे पहले छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब रिपोर्ट आते ही बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज किया
पुलिसिया दमन पर दाग लगाने वाली ये खबर कानपुर के सचेंडी इलाके की है. यहां रहने वाले एक शख्स की 15 साल की नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ गुरुवार को रावण मेला देखने गई थी. सचेंडी इलाके में दशहरे के त्योहार पर कई दिनों तक यह मेला लगता था. लड़की की मां की मेले में चप्पल की दुकान थी. रात में मेले का समापन देखकर किशोरी अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. लड़की का आरोप है कि अचानक पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसके पास आये और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. वे मुझे प्लांट में ले गये जहां दोनों ने मुझे धमकाया और मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इस दौरान मेरे शरीर से खून बहने लगा. दोनों लड़के मुझे इसी हालत में गाड़ी में छोड़ गए और तभी इलाके के अंकल मुझे दिखे और मेरी मां भी वहां मुझे ढूंढ रही थीं. लड़की और उसकी मां का आरोप है कि रात में ही हमने उसके साथ रेप किया. फिर हम थाने गए तो इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दिखाओ, रेप के बारे में किसी को मत बताना, नहीं तो बदनामी होगी. फिर कोई तुमसे शादी नहीं करेगा. इन लोगों को 3 महीने बाद रिहा कर दिया जाएगा. उन्होंने मेरी बलात्कार की रिपोर्ट नहीं दर्ज की और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार सुबह भी जब मां-बेटी दोबारा पुलिस के पास पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस उन्हें समझाएगी कि हमने दोनों लड़कों को पकड़ लिया है, तुम दुष्कर्म के बारे में किसी को मत बताना. मेडिकल होने दीजिए, अभी आपके साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट आई है, मेडिकल के बाद हम इसमें और धाराएं जोड़ देंगे.
ADVERTISEMENT
अब आश्चर्य की बात यह है कि जब लड़की पहले ही कह रही है कि उसके साथ दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है, मुझे मेरी बेटी खून से लथपथ पौधे में मिली थी, तो फिर छेड़छाड़ कहां से हुई और पुलिस ने छेड़छाड़ क्यों दर्ज की?
ADVERTISEMENT