पबजी एडिक्ट ने मां-बाप को मार डाला, पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला-हां...मैंने मारा

ADVERTISEMENT

पबजी एडिक्ट ने मां-बाप को मार डाला, पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला-हां...मैंने मारा
Jhansi Pubg Addictied son killed parents
social share
google news

Jhansi Pubg Addictied son killed parents: झाँसी के नबाबाद थाना क्षेत्र में पबजी (Pubg) का आदी 26 साल के बेटे ने अपने माता-पिता की तवे से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने स्नान किया. कपड़े बदले और कमरे में जाकर आराम से बैठ गया. हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी बेटा चारपाई पर बैठा मिला. पुलिस को देखकर हंसने लगा. इंस्पेक्टर ने पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया. फिर बोला- हां, मैंने मारा है. बहन ने बताया कि भाई पबजी का आदी था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिता उन्हें गेम खेलने की इजाजत नहीं देते थे. इसे लेकर अक्सर झगड़ा होता था. आशंका है कि इसी विवाद में उसने हत्या कर दी.

Jhansi Pubg Addictied son killed parents:

 

झाँसी के नबाबाद थाना क्षेत्र के गुमनाबार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह एक घर में दूध देने आए दूधिये ने घर के अंदर मालिक और उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी तो उसने पुलिस को सूचना दी घटना के बारे में. बच्चों ने बताया कि घटना उनके घर में हुई और दोनों लोग लेटे हुए थे. कॉलोनी वालों ने घर में जाकर देखा तो आरोपी लड़का एक कमरे में बैठा था और दोनों घायल अवस्था में पड़े थे. कॉलोनी वालाों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपी युवक अंकित के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी लड़के की मां विमल देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रिश्तेदार आरोपी अंकित दो साल पहले सही था. लेकिन जब से पबजी ने खेलना शुरू किया तब से यह मानसिक रूप से बीमार हो गया.

ADVERTISEMENT

हत्या के बाद नहाया, कपड़े बदले

इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा ने बताया कि अंकित को हत्या का कोई पछतावा नहीं है. वह मानसिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. हत्या के बाद उसने भागने की कोशिश नहीं की. घायल हालत में मां फर्श पर पड़ी कराहती रही. पुलिस को शक है कि उसने 12 से 2 बजे के बीच हत्या की है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜