8 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी ने शादी से किया इनकार फिर लड़की के साथ जो हुआ, जानकर यकीन नहीं होगा
यहां एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर लड़की ने यह कदम उठाया है.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के झाँसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर लड़की ने यह कदम उठाया है. बताया यह भी जा रहा है कि लड़की और उसका बॉयफ्रेंड पिछले 8 साल से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे.
क्या है ये पूरा मामला?
ये पूरा मामला झांसी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रेमी जोड़ा काफी समय से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहा था. लड़की का नाम सुधांशी चक्रवर्ती था और उसकी उम्र 22 साल थी. लड़की अपने प्रेमी वैभव के साथ रहती थी.
आरोप है कि लड़की अपने प्रेमी वैभव से शादी करना चाहती थी. लेकिन वैभव कोई न कोई बहाना बनाकर शादी से इंकार कर देता था। इसके बाद लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके परिवार पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. इस दौरान लड़की ने हंगामा भी किया.
ADVERTISEMENT
वैभव ने शादी से साफ इनकार कर दिया
आरोप है कि जैसे ही उसके प्रेमी वैभव को पता चला कि सुधांशी ने उसके घर पर हंगामा किया है तो उसने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद लड़की अपने घर आ गयी. वैभव भी उसके पीछे-पीछे लड़की के घर पहुंच गया। यहां लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी.
आपको बता दें कि वह मौके पर पहुंचीं. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां भी लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। लेकिन युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया. आपको बता दें कि इस बात से आहत होकर लड़की ने रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
लड़की के पिता ने क्या बताया?
मृतक लड़की के पिता ने कहा, कुछ समय पहले युवा वैभव की मां और मौसी ने हमसे उनके रिश्ते के बारे में बात की थी. यहां हमसे दहेज की मांग की गई। हम दहेज देने को भी तैयार थे. लेकिन लड़के का परिवार अपनी ही बात से मुकर गया. उन्होंने हमारी लड़की को मारपीट कर भगा दिया. इससे आहत होकर हमारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. आपको बता दें कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लड़के, उसकी मां और चाची के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा, 'शहर कोतवाली क्षेत्र में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. उसकी एक युवक से शादी की बात चल रही थी. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT