पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा...गोली मारी, बस इस वजह से भीड़ के माथे पर खून सवार था, Deoria murder की Inside story
Deoria Horror: देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके में जमीन को लेकर चल रहा विवाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया,
ADVERTISEMENT
Deoria Horror: देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके में जमीन को लेकर चल रहा विवाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (Prem Yadav Murder) की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बदला लेने के लिए 5 और लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने खुलासा किया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के आवास पर हमला किया, जिसमें सत्यप्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey Family Murder) और पांच अन्य की मौत हो गई. पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया है.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर थाने के पास फतेहपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्यप्रकाश दुबे के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा था और अक्सर बढ़ जाता था सत्यप्रकाश का आरोप है कि प्रेम यादव लगातार उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है, जबकि प्रेम यादव जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहा है. यह भूमि विवाद उनके परिवारों के बीच विवाद का कारण बना हुआ था.
हालाँकि, आज सोमवार की सुबह, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब प्रेम यादव की डेड बॉडी सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया, जिससे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा. प्रेम की बेरहमी से गला रेत कर हत्या की गई थी. प्रेम यादव के परिवार के अनुसार, हत्या किसने की यह अभी साफ नहीं हुआ था, लेकिन प्रेम यादव के परिवार का शक सत्य प्रकाश दुबे पर गया.
ADVERTISEMENT
प्रतिशोध में, प्रेम यादव के परिवार के क्रोधित सदस्यों ने सुबह-सुबह बंदूकों, लाठी और धारदार हथियारों से लैस होकर सत्यप्रकाश दूबे के आवास पर धावा बोल दिया. सुबह होने के कारण परिवार के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे.
1 हत्या के बदले 5 को मौत के घाट उतारा
बताया जाता है कि प्रेम यादव की हत्या से गुस्साये परिजनों ने सुबह 7-8 बजे के बीच सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया. घर में घुसते ही उन्होंने रास्ते में जो भी आया, उसे बेरहमी से मार डाला. कुछ का गला काट दिया गया, जबकि कुछ को करीब से गोली मार दी गई. दुखद बात यह है कि इस घटना में बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
डीएम ने क्या कहा
घटना के बारे में जानकारी देते हुए, देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट अखंड प्रताप सिंह ने बताया, "लगभग 8 बजे हमें सूचना मिली कि रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लहड़ा टोले में एक विवाद हुआ है, जिसके एक व्यक्ति की तत्काल मृत्यु हो गई है." एक पक्ष से, जबकि दूसरे पक्ष से छह लोग बेहोश पाए गए, जिन्हें बाद में देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल जांच के बाद संभवत: पांच लोगों की मौत बताई जा रही है.''
ADVERTISEMENT
जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा, मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. एक पुराना ज़मीन विवाद था जिसमें सत्य प्रकाश दुबे का भाई साधु दुबे शामिल था. उसने अपने हिस्से की पूरी जमीन प्रेम यादव को बेच दी थी. उस जमीन पर प्रेम यादव का कब्जा था, जिसका मामला 7-8 साल पहले सुलझ गया था. इस मामले में पहले हमले से मौत हुई और बाद में प्रतिशोध में बाकी घटना बताई जा रही है. फिलहाल किसी डीएम के लिए कुछ भी सटीक कह पाना मुश्किल है. हम जांच कर रहे हैं, जैसे ही आगे जानकारी मिलेगी साझा की जाएगी.
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
बता दें कि घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, इस घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT