यूपी में बदलेगा गाजियाबाद का नाम, गजनगर, हरनंदीनगर या दूधेश्वर नगर हो सकता है नया नाम, नाम बदलने का प्रस्ताव पास

ADVERTISEMENT

यूपी में बदलेगा गाजियाबाद का नाम, गजनगर, हरनंदीनगर या दूधेश्वर नगर हो सकता है नया नाम, नाम बदलने का...
फाइल फोटो
social share
google news

UP News Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं। ये सिलसिला अब भी जारी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद का नाम भी बदला जाएगा। गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है। गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। बोर्ड में नाम बदलने की मंजूरी मिल गई है।

गाजियाबाद का नाम भी बदला जाएगा

फिलहाल नगर निगम तीन नामों पर चर्चा कर रहा है। तीन नामों में से एक नाम फाइनल किया जाएगा। नए नाम के लिए फिलहाल गजनगर, हरनंदीनगर और दूधेश्वर नगर के नामों पर चर्चा की गई है। ये प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि जल्द ही नाम पर निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लिया जाएगा।

गजनगर, हरनंदीनगर और दूधेश्वर नगर के नामों पर चर्चा

आपको बता दें कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने की भी चर्चा भी हो रही है। मंगलवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई जिसमें जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव लाया गया। बोर्ड बैठक में तीन मुख्य नामों की चर्चा है। बैठक के दौरान नगर निगम सदन में प्रस्ताव पास होने पर सबने खुशी जाहिर की। सदन में भारत माता की जय के नारे लगे। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜