कमरे के बाहर लगा ताला, अंदर जिंदा जल गए पति-पत्नी और 3 बच्चे, भयावह हादसा हुआ कैसे?
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूरा परिवार अंदर ही अंदर मर गया है.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूरा परिवार अंदर ही अंदर मर गया है. घर के अंदर ही सभी की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और 3 मासूम बच्चे शामिल हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी की मौत जलने से हुई है. ये पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्रखपुर से सामने आया है.
शॉर्ट सर्किट या हीटर के कारण हुआ
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये भयानक हादसा शॉर्ट सर्किट या हीटर की वजह से हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त घर अंदर से बंद था. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. मौके पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
इस हादसे में अजय गुप्ता, उनकी पत्नी अनीता, बेटे देवांश, बेटी दिव्यांशी और छोटे बेटे दक्ष की मौत हो गई है. एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को हरसंभव मदद और इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT