बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने क्यों पत्थर उठा लिए? चप्पे -चप्पे के अब ऐसे हालात
UP News: ज्ञानवापी मुद्दे पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में भारी हंगामा हुआ.
ADVERTISEMENT
UP News: ज्ञानवापी मुद्दे पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में भारी हंगामा हुआ. मौलान तौकीर ने कुछ दिन पहले इसका ऐलान किया था. गिरफ्तारी से पहले मौलाना ने सबसे पहले नमाज अदा की. हालांकि बाद में प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया. जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए. सबकुछ शांतिपूर्वक निपट जाने के बाद कुछ उपद्रवी तत्वों ने श्यामगंज बाजार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.
बरेली में जबरदस्त हंगामा
आपको बता दें कि बरेली में नमाज के बाद तौकीर रजा ने लोगों को संबोधित किया और फिर गिरफ्तारी देने के लिए इस्लामिया ग्राउंड की ओर जाने लगे. इस दौरान पुलिस ने उनके समर्थकों को रास्ते में रोकने की कोशिश की. जिससे समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी. हालांकि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से स्थिति नहीं बिगड़ी. बारादरी थाना क्षेत्र के शहामत गंज इलाके में पथराव हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. मौके पर भारी फोर्स तैनात है. फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. शांति कायम है.
जुमे की नमाज के बाद हिंसा
आपको बता दें कि बरेली में ज्ञानवापी मामले पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 'जेल भरो' का आह्वान किया था. इसके बाद भारी भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद पथराव की घटना घटी. दोपहर में जुमे की नमाज अदा करने के बाद जब वह अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर निकलने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. हालांकि, सड़क पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हो गये. उन्होंने जमकर नारेबाजी की.
ADVERTISEMENT