UP News: लखनऊ जिला जेल में बंद 36 कैदियों को AIDS, जेल में पहले से थे 11 संक्रमित
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जेल में हाल ही में हुई जांच में 36 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जेल में हाल ही में हुई जांच में 36 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं. इस मामले के चलते जेल प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं और कैदियों को सही स्थिति में रखने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले की शुरुआत दिसंबर 2023 में हुई थी, जब स्वास्थ्य विभाग ने जेल में बंद कैदियों की जांच का आदेश दिया. इस जांच के दौरान पाया गया कि 36 कैदी HIV संक्रमित हैं. इसके बाद, जेल प्रशासन ने सभी संक्रमित कैदियों के साथ काउंसिलिंग करने का निर्णय लिया है.
शादीशुदा और अविवाहित कैदियों को अलग-अलग बैरक क्षेत्र में रखा जा रहा है ताकि संक्रमण का प्रसार न हो. इसके साथ ही, उन्हें नियमित चिकित्सा जांच और उपचार की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.
ADVERTISEMENT
कैदियों के बीच HIV संक्रमण को रोकने और संज्ञान लेने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, और उन्हें अब KGMU के anti retro viral therapy centre से इलाज करवाया जा रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि संक्रमित कैदी ठीक हों.
इसके पहले भी नवंबर 2023 में 11 कैदी मिले थे जो संक्रमित थे, और इसके बाद कुल 47 कैदी हैं जो HIV संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले के तत्कालीन स्वरूप को लेकर अध्ययन कर रहा है और आगे की कदम बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT