रात के ढाई बजे प्रेमी से कर रही थी बात, देखते ही आगबबूला पति ने कर दी हत्या
Merrut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित भगवतपुरा की गुंजन सैनी की हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि उसके पति विशाल सैनी ने की थी.
ADVERTISEMENT
Merrut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित भगवतपुरा की गुंजन सैनी की हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि उसके पति विशाल सैनी ने की थी. हत्या के बाद विशाल ने शव को अपने बहनोई गोवर्धन के ई-रिक्शा से भवनपुर के जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने विशाल और उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है.
भावनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ नितिन तनेजा ने बताया कि तीन जनवरी को भावनपुर थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में महिला का शव मिला था. महिला की पहचान नहीं हो सकी. सोमवार को बुलंदशहर के खुर्जा निवासी आकाश और गौरव पुत्र श्याम सुंदर सैनी मोर्चरी पहुंचे और शव की पहचान बहन गुंजन के रूप में की. उन्होंने बताया था कि गुंजन की शादी 22 फरवरी 2019 को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला भगवतपुरा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विशाल सैनी के बेटे गजन सैनी से हुई थी.
परिजनों ने बताया था कि दो जनवरी को गुंजन की भाभी अलका ने उन्हें फोन कर बताया था कि गुंजन दोनों बच्चों को छोड़कर दवा लेने के बहाने कहीं चली गयी है और उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. तीन जनवरी को ब्रह्मपुरी थाने में गुंजन की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. गुंजन के परिजनों ने उसके पति विशाल और उसके बहनोई पर हत्या का शक जताया था. जिसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ADVERTISEMENT
रात ढाई बजे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि विशाल सैनी ने कबूल किया कि उसने दो जनवरी की रात ढाई बजे गुंजन को उसके प्रेमी अंशुल सैनी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। गुस्से में आकर उसने गुंजन की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद बहन और बहनोई को बुलाया.
रात में जीजा गोवर्धन अपना ई-रिक्शा लेकर ब्रह्मपुरी पहुंचा और दोनों शव को कपड़े में लपेटकर रिक्शा में ले गए। शव को भवनपुर के जंगल में सड़क किनारे एक खेत में फेंक दिया। विशाल ने बताया कि गुंजन के उसके पड़ोसी अंशुल सैनी से अवैध संबंध थे. 28 नवंबर को उसने दोनों को बात करते हुए पकड़ लिया। गुंजन सैनी के दो बच्चे खुशी (ढाई वर्ष) और बेटा शिवा (01) हैं.
ADVERTISEMENT
शव को भाभी के साथ ई-रिक्शा से भवनपुर के जंगल में ले गए
प्रेमी से बात करने पर पति ने गुस्से में हत्या की बात कबूल कर ली। गुंजन के परिजनों को बुलाया गया. उनकी शिकायत के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT