मथुरा में जली हुई कार में लाश मिलने से सनसनी, आगरा नंबर की कार वाली लाश का राज़ जानने में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

मथुरा में जली हुई कार में लाश मिलने से सनसनी, आगरा नंबर की कार वाली लाश का राज़ जानने में जुटी पुलि...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Mathura Crime News: यूपी के मथुरा के फरह इलाके में एक जली हुई कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने कार में लाश होने की खबर पुलिस को दी थी। मथुरा जिले के पुलिस ने फरह-परखम मार्ग पर सोमवार को एक जली हुई कार से एक अज्ञात शव बरामद किया जो कि जली हुई अवस्था में था। 

जली हुई कार में लाश मिलने से सनसनी

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘ यह स्पष्ट नहीं है कि यह आकस्मिक था या साजिश के तहत ऐसा किया गया।’’ उन्होंने बताया कि कार के नंबर से पता चला कि यह आगरा के रहने वाले व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि कार मालिक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

यह आकस्मिक था या साजिश

पुलिस अफसरों के मुताबिक परिजनों से बातचीत के बाद तथ्य स्पष्ट हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि शव एक पुरुष का शव है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुमार ने यह भी कहा कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜