दो पतियों ने दिया धोखा, फिर तीसरे पति ने टॉयलेट क्लीनर पिलाकर ले ली बीवी की जान

ADVERTISEMENT

दो पतियों ने दिया धोखा, फिर तीसरे पति ने टॉयलेट क्लीनर पिलाकर ले ली बीवी की जान
social share
google news

Jhansi, UP: यूपी के झांसी में पति और ससुराल वालों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. अपनी बीवी को टॉयलेट क्लीनर पिलाकर उसे जान से मार डाला. इस महिला की तीन शादियां हो चुकी थीं जिसमें हर बार उसे अपने पतियों से धोखा ही मिला. इतना ही नहीं ससुराल वालों से भी हमेशा गालियां खाईं और पैसों की किल्लत का भी सामना करना पड़ा. कई बार तो जैसे-तैसे पैसों का इंतजाम करके काम हो भी जाता था लेकिन हर बार नहीं हो सका. इतने दिनों से चल रहे घर के क्लेश से तंग आकर पति और ससुराल वालों ने मिलकर दुर्गा देवी को टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मार डाला. 

बीवी को टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मारा 

दुर्गा देवी को हमेशा से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे पहले दुर्गा देवी की शादी दो और मर्दों से हुई थी पर किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया. किसी का दूसरी महिला से संबंध था तो कोई बस अपनी जिंदगी में ही मस्त था. 30 साल की दुर्गा की तीन बार शादी हो चुकी थी. ये तीसरी शादी तीन साल पहले एक तलाकशुदा शख्स से हुई थी. इस मामले में मायके वालों का आरोप है कि दुर्गा का पति उससे पैसों की मांग करता था और पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था, इतना ही नहीं और भी कई तरीकों से प्रताड़ित करता था. एक दिन इन्ही झगड़ों की वजह से पति ने दुर्गा के साथ मारपीट की और फिर उसे जबरन टॉयलेट क्लीनर पिला दिया. इसके बाद हॉस्पिटल में दुर्गा देवी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति और उसके देवर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. 

शराबी पति से नहीं जमी पहली शादी

दर्गा की सबसे पहली शादी 11 साल पहले हुई थी. पहला पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. दुर्गा उसे शराब पीने से रोकती थी क्योंकि नशे में वो उसके साथ बदतमीजी करता था लेकिन उसे ये बात समझ नहीं आती थी. पहले पति से दुर्गा ने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन इसके बाद भी कोई बदलाव नजर नहीं आया और हर दिन दुर्गा को अपने पति की मार झेलनी पड़ती थी. इसके बाद दुर्गा ने सामाजिक तौर पर अपने पति से तलाक ले लिया और फिर वो अपने मायके में रहने लगी. 

ADVERTISEMENT

दूसरे पति का किसी और से संबंध

दुर्गा ने सोच लिया था कि वो अब शादी नहीं करेगी लेकिन उसके घरवालों ने फिर से उसकी शादी करा दी. यहां जो पता चला उस बात से दुर्गा के होश उड़ गए क्योंकि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे. इस वजह से झगड़ा तो होना ही था और फिर शादी के एक साल बाद पति-पत्नी अलग हो गए. जाहिर सी बात है इतना सब हो जाने के बाद कोई भी इंसान किसी पर विश्वास करने से भी डरेगा. लेकिन दुर्गा और उसके परिवार को उसकी बेटी के भविष्य की चिंता थी. और फिर साल 2021 में दुर्गा की शादी राहुल कोष्टा नाम के शख्स से हुई. 

तीसरे पति ने टॉयलेट क्लीनर पिला दिया

राहुल की शादी एक बार पहले भी हो चुकी थी. यानि दुर्गा की ये तीसरी शादी थी और राहुल की दूसरी शादी. इस शादी से दुर्गा ने एक और बेटी को जन्म दिया. पर दुख की बात ये कि यहां भी पति-पत्नी में झगड़े होने लगे. राहुल एक साड़ी की दुकान पर काम करता था और पहले से ही काफी कर्ज में डूबा हुआ था. अब उसके पास कर्ज से छुटकारा पाने का एक ही तरीका था, वो तरीका था दुर्गा के मायके से वसूली. राहुल अपनी पत्नी पर मायके से पैसे मंगाने का दबाव डालने लगा. रुपये नहीं देने पर वो उसके साथ मारपीट करता था. और ये एक दिन की बात नहीं थी. आए दिन दुर्गा के साथ पैसों को लेकर मारपीट हुआ करती थी. इसी कड़ी में एक दिन दुर्गा के पति ने उसके साथ बेइंतिहा मारपीट की और फिर आखिर में उसे जान से मारने की नीयत से टॉयलेट क्लीनर पिला दिया.

ADVERTISEMENT

पैसों के लिए होती थी मारपीट

दुर्गा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के साथ राहुल पैसों के लिए मारपीट करता था. इसके लिए राहुल को 50 हजार रुपये भी दिए लेकिन वो उनकी बात नहीं माना. जिस दिन ये वारदात हुई उस वक्त वहां पर राहुल की मां भी मौजूद थी जिसके साथ दुर्गा का झगड़ा हुआ था और फिर बात यहां तक बढ़ गई कि दुर्गा के साथ इतनी बर्बरता की गई कि उसे टॉयलेट क्लीनर पिला कर उसकी जान ले ली गई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜