ट्रेन में रंगे हाथ पकड़ा गया मोबाइल चोर, 874 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की से लटका रहा चोर

ADVERTISEMENT

ट्रेन में रंगे हाथ पकड़ा गया मोबाइल चोर, 874 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की से लटका रहा चोर
social share
google news

Uttar Pradesh: आपने कई ऐसे Viral Video देखे होंगे जहां Train की खिड़की से चोर यात्रियों के फोन चोरी करके भाग जाते हैं. कई बार चोर पकड़ में आ जाते हैं तो कई बार वो बचकर निकल जाते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर हजरत निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल ट्रेन में दतिया के पास एक चोर को पकड़ा गया. यात्रियों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा और फिर 139 हेल्पलाइन पर फोन कर RPF भेजने के लिए जानकारी दी. लेकिन झांसी में RPF के जवान ट्रेन में पहुंचे ही नहीं.

एक चोर को मिली ये सजा

यात्रियों ने चोर को कोच की खिड़की पर गमछे से बांध दिया और बिलासपुर तक ऐसे ही ले गए. फिर बिलासपुर पहुंच कर यात्रियों ने चोर को GRP के हवाले किया और मुकदमा दर्ज कराया. जहां से चोर को पकड़ा गया और जहां पर उसे GRP के हवाले किया गया उसकी दूरी 874 KM थी, यानि कि दतिया से बिलासपुर का सफर चोर ने खिड़की से बंधे हुए ही पूरा किया क्योंकि चोर को लेने पुलिस आई ही नहीं. 

874 KM तक चोर को खिड़की से बांधे रखा

सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से पुरी जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन में ये घटना घटी. सुबह करीब 11 बजे ट्रेन झांसी पहुंची. लेकिन झांसी पहुंचने से पहले ही दतिया स्टेशन के पास यात्रियों ने एक चोर को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. पहले तो यात्रियों ने चोर की पिटाई की और फिर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया ताकि चोर को उसके हवाले किया जा सके।

ADVERTISEMENT

महिला का चुराया था फोन

जब झांसी पहुंचने पर भी पुलिस नहीं पहुंची तो गुस्से में यात्रियों ने चोर को कोच में ही गमछे से खिड़की से बांध दिया. झांसी RPF कंट्रोल रूम ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन को चेक किया गया था. एक महिला यात्री ने बताया कि दतिया के पास उसका फोन चोरी हुआ था. बिलासपुर में महिला ने शिकायत भी दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद मामला बिलासपुर में दर्ज करने के बाद चोर को झांसी जीआरपी को भेजा गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.    
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜