पत्नी निकली दगाबाज: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, चप्पल ने खोला हत्या का राज

ADVERTISEMENT

पत्नी निकली दगाबाज: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, चप्पल ने खोला हत्या का राज
Crime Tak
social share
google news

UP News:  पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है. इस रिश्ते में 7 वादे निभाने का वादा होता है, साथ जीने-मरने की कसम होती है और हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देने का वादा भी होता है. इस शादी के बंधन में बंधने से न सिर्फ दो दिल बल्कि दो परिवार भी एक हो जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी और हत्या का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया है. 

प्रेमी के साथ मिल पति का कत्ल

हत्या की इस घटना के दौरान हत्या में शामिल हत्यारे ने मृतक की चप्पलें पहन लीं और उन्हें घटनास्थल पर ही छोड़ दिया. उसी चप्पल के सहारे जब पुलिस हत्यारे तक पहुंची तो युवक मृतक की पत्नी का प्रेमी निकला, जिसने अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके साथ मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं.

 दरअसल, 12 अप्रैल को लोनार कोतवाली क्षेत्र के भदना गांव निवासी छुटकन्नू का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में पड़ा मिला था. उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. शव मिलने के बाद एसपी, एएसपी और सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद साक्ष्य जुटाने के बाद लोनार पुलिस के साथ स्वाट सर्विलांस और एसओजी टीम को तैनात किया.

ADVERTISEMENT

पत्नी निकली दगाबाज

इस मामले में महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस को घटनास्थल से एक चप्पल मिली थी जो मृतक की नहीं थी, जबकि मृतक की चप्पल भी गायब थी, जिससे पुलिस टीम को आशंका थी कि हत्यारे ने जल्दबाजी में मृतक की चप्पल पहन ली है और अपनी चप्पल छोड़ दी है. 

पुलिस ने इन सबूतों के साथ जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक के परिवार का मधुरपाल अपने पैरों में अलग-अलग चप्पल पहने हुए था. इस बीच पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी और मधुरपाल के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते मृतक और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता था. 

ADVERTISEMENT

इस जानकारी के बाद पुलिस ने मधुरपाल और मृतक की पत्नी और छोटी बेटी को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि मधुर पाल से पारिवारिक संबंधों के कारण उसका और उसके पति का आए दिन विवाद होता था, जिसके कारण मृतक की पत्नी और मधुर पाल ने मिलकर छोटकन्नू की हत्या की योजना बनाई. योजना के तहत अपने पति को गेहूं काटने के बहाने खेत में ले गई. वहां मधुर पाल पहले से मौजूद था जो लोहे का पाइप लेकर खेत में छिपा हुआ था. उसने छोटकन्नू के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मधुरपाल ने जल्दबाजी में मृतक की चप्पलें पहन लीं और मधुरपाल की चप्पलें घटनास्थल पर ही छूट गईं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप और रेत में छुपाए गए खून से सने कपड़े बरामद कर लिए. पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜