पशुओं को जहर देकर मारते फिर ढाबों-होटलों पर बेचते थे उनका मांस, पुलिस ने पकड़ा गैंग

ADVERTISEMENT

पशुओं को जहर देकर मारते फिर ढाबों-होटलों पर बेचते थे उनका मांस, पुलिस ने पकड़ा गैंग
Crime Tak
social share
google news

UP News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड में पुलिस ने हाईवे पर स्थित ढाबों और होटलों में मांस सप्लाई करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है, जो मुनाफे के लिए जानवरों को जहर देकर मार देते थे और फिर उन्हीं जानवरों का मांस सप्लाई करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस पांचों नामजद समेत अन्य की गिरफ्तारी में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, हापुड की नगर कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दो गाड़ियां बोलेरो पिकअप आती हुई दिखीं. पुलिस ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाब देते हुए मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच-छह युवक मौके से फरार हो गये.

हापुड़ की सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में जानवरों का मांस सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों गाड़ियों से करीब आठ क्विंटल भैंस का मांस बरामद किया और मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सुमित पुत्र श्यामलाल निवासी गांव कैली, थाना खरखौंदा, मेरठ और शाकिब पुत्र राशिद निवासी गांव ढाका उझारी, थाना नंगली, अमरोहा बताया।

ADVERTISEMENT

सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए चरवाहों ने बताया कि वे पहले जानवरों को जहर देकर मार देते थे और फिर मारे गए जानवरों का मांस निकालकर हाईवे पर स्थित ढाबों और होटलों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के अलावा फरार गौकश शेखर ठेकेदार और उसके भाई विनय निवासी न्यू अशोक नगर हापुड, चांद पहलवान निवासी कोटला मेवातियान, सौरव जाटव निवासी हापुड, गांव कवट्टा खरखौंदा मेरठ समेत पांच-छह अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। भूषण ठेकेदार निवासी भटीपुरा, हापुड आदि के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित धारा 307, 429 आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ कुंतल भैंस का मांस, पशु काटने के उपकरण, एक तमंचा, एक कारतूस और दो वाहन बरामद किए हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜