'मुझे खुश कर दो, टॉप करा दूंगा', प्रोफेसर ने छात्रा से की घिनौनी मांग

ADVERTISEMENT

'मुझे खुश कर दो, टॉप करा दूंगा',  प्रोफेसर ने छात्रा से की घिनौनी मांग
Crime Tak
social share
google news

UP News: गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने यहां के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. स्नातक छात्रा ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन, राज्यपाल, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, राज्य महिला आयोग से की है. विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

छात्रा के मुताबिक वह प्रैक्टिकल परीक्षा की फाइल चेक कराने के लिए विभाग में गयी थी. इसी दौरान वहां मौजूद एक शिक्षक ने कहा कि तुम मुझे खुश कर दो, मैं तुम्हें विभाग में टॉप कराऊंगा. उन विद्यार्थियों के परिणाम पता करें जिन्होंने मुझे प्रसन्न किया है. मैं तुम्हें पहले भी बता चुका हूं लेकिन तुमने ध्यान नहीं दिया. ऐसा करके आपने ठीक नहीं किया.

छात्रा ने बताया कि यह सब सुनने के बाद वह वहां से लौट आई. फिर 21 दिसंबर की रात उस टीचर ने शराब के नशे में कई बार फोन किया. कॉल के दौरान वह उस पर अपने दोस्त से मिलने का दबाव बना रहा था. इससे पहले भी वह मुझे कई बार परेशान कर चुका था. इसलिए उन्होंने हिम्मत जुटाई और पूरी बात रिकॉर्ड कर ली.

ADVERTISEMENT

छात्रा के मुताबिक, जब वह अगले दिन डिपार्टमेंट पहुंची तो टीचर ने उसे अपने चैंबर में बुलाया और कहा कि वह कभी पास नहीं हो पाएगी. मैं तुम्हारा रिजल्ट और जिंदगी दोनों बर्बाद कर दूंगा. डर के मारे जब छात्रा और उसकी सहेली चैंबर में गईं तो वे उन्हें गलत तरीके से छूने लगे और अश्लील बातें करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो वे उन्हें धमकाने लगे। डीडीयू कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच आईसीसी को सौंपी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜