स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप, छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया
UP Ghaziabad News: वेव सिटी थाना क्षेत्र के बम्हेटा गांव में स्थित सरकारी सहायता प्राप्त एक स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
UP Ghaziabad News: जनपद के वेभ सिटी थाना क्षेत्र के बम्हेटा गांव में स्थित सरकारी सहायता प्राप्त एक स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुछ छात्राओं से मिली तहरीर के आधार पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। तहरीर में सातवीं से लेकर 10वीं कक्षा तक की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव त्यागी ने उन्हें किसी बहाने से अपने कार्यालय में बुलाया और उनके साथ छेड़खानी की।
सातवीं से लेकर 10वीं कक्षा तक की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया
तहरीर के अनुसार, शुरुआत में छात्राओं ने त्यागी की अश्लील हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब उन्होंने अश्लीलता की सीमाएं पार करने की कोशिश की तो छात्राओं ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया। शिक्षक की इस हरकत से गुस्साए छात्राओं के माता-पिता स्कूल पहुंचे और आरोपी की पिटाई कर दी जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
कार्यालय में बुलाया और उनके साथ छेड़खानी की
वेभ सिटी की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया है और कथित छेड़छाड़ के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में यदि प्रधानाचार्य दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT