शादी करने के लिए बनी हिंदू, पति को बीटेक की पढ़ाई के लिए दिए पैसे! सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी को छोड़ा

ADVERTISEMENT

शादी करने के लिए बनी हिंदू, पति को बीटेक की पढ़ाई के लिए दिए पैसे! सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी को छो...
Crime News
social share
google news

Crime News: एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद उसने उसे छोड़ दिया. अब बच्चे होने के बाद वह दूसरी शादी के बारे में सोच रहे हैं. महिला का दावा है कि उसके पति को नौकरी मिलने से पहले, उसने उसे आर्थिक रूप से समर्थन दिया और उसकी बी.टेक की डिग्री पूरी करने में भी मदद की. इसके बाद, उनके पति ने सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी हासिल की.

शादी करने के लिए बनी हिंदू

इसके अलावा महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उससे 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अपने पति के खिलाफ स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शुरुआत में पीड़िता मुस्लिम थी, लेकिन अपने पति से शादी करने के लिए उसने हिंदू धर्म अपना लिया.

पीड़िता का नाम मूल रूप से शाहजिदा था और शादी के बाद उसने अपना नाम बदलकर रिया यादव रख लिया. उनके मुताबिक, शादी धीरेंद्र यादव से हुई थी. 15 नवंबर 2017 को मऊनाथ भंजन के भानदेवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई. वे दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और उस समय धीरेंद्र बेरोजगार था. घर का खर्च उठाने और पति की पढ़ाई का जिम्मा रिया ने उठाया.

ADVERTISEMENT

पति को बीटेक की पढ़ाई के लिए दिए पैसे

अपनी शादी के बाद, वह एक गैर-सरकारी संगठन में नौकरी के साथ-साथ एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में भी शामिल हुईं। उनकी संयुक्त आय लगभग 7500 रुपये थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति धीरेंद्र को पढ़ाई का शौक था और आर्थिक तंगी के कारण वह वाराणसी के एक कोचिंग सेंटर से बीटेक की डिग्री ले रहा था और साथ ही वहां पार्ट टाइम पढ़ा भी रहा था. धीरेंद्र के पिता किसान हैं.

2019 में धीरेंद्र को सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी मिल गई. शुरुआत में रिया उनके साथ वाराणसी गईं। वह 17-18 दिन तक उसके साथ रही. इसके बाद, वे दूधी सोनभद्र चले गए, जहां धीरेंद्र तैनात थे, जबकि रिया अपनी सास के साथ किराए के मकान में रहती रही। इस दौरान रिया ने सितंबर 2021 में बेटी को जन्म दिया.

ADVERTISEMENT

फिलहाल रिया अपने दूसरे बच्चे से पांच महीने की गर्भवती हैं. 18 अगस्त तक रिया और धीरेंद्र के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन धीरेंद्र ने असहमति के कारण उसे अपने घर से निकालना शुरू कर दिया. रिया ने विरोध किया तो धीरेंद्र ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. अपनी शिकायत में रिया ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के रूप में दस लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो धीरेंद्र ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह दूसरी शादी कर लेगा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜