बेरहम मां ने दो बच्चियों को चौथी मंजिल से फेंका, खुद भी लगा दी छलांग, एक बच्ची और माँ की मौत, एक बच्ची जख्मी

ADVERTISEMENT

बेरहम मां ने दो बच्चियों को चौथी मंजिल से फेंका, खुद भी लगा दी छलांग, एक बच्ची और माँ की मौत, एक बच...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

UP Crime News: नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पहले अपने दो बच्चियों को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया उसके बाद खुद भी कूदकर कर आत्महत्या कर ली। यह मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव का है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जांच में जुट गई, घटना में महिला और एक छोटी बच्ची की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार जो मूल रूप से हाथरस के रहने वाले हैं वह अपनी पत्नी 32 वर्षीय सरिता और तीन छोटी बच्चियों के साथ पिछले 6 साल से नोएडा के बरौला गांव में रह रहे हैं। मनोज पास के ही प्रयाग हॉस्पिटल में काम करते हैं।  

दोनों बच्चियों को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया

बुधवार को मनोज सुबह परिवार के साथ नाश्ता करने के बाद काम करने के लिए निकल गए इसी बीच अचानक दोपहर में मनोज को फोन आया कि उसकी पत्नी और दो बच्चियों छत से गिर गई है। आसपास के लोग और पुलिस ने तीनों को प्रयाग हॉस्पिटल में ही लेकर पहुंच गए जहां मनोज की पत्नी 32 वर्षीय सरिता और उसकी एक छोटी बेटी 4 वर्षीय कृतिका की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज करने में डॉक्टर जुटे हुए हैं, इस घटना के बाद से ही मनोज का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को चौथी मंजिल से धक्का दिया उसके बाद खुद कूद गई।  

ADVERTISEMENT

माँ की मौत, एक बच्ची जख्मी

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मृतक महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया पुलिस महिला के पति और अन्य परिजनों से बातचीत कर रही है। मनोज के मुताबिक घर में सबकुछ ठीक था उनकी बड़ी बेटी स्कूल पढ़ने गई थी। मनोज बताते है की सुबह घर में सबने एक साथ नाश्ता किया था उसके बाद अपनी छोटी बेटी को दुकान से पेंसिल भी दिलवाया था। पता नही कैसे सब कुछ अचानक खत्म हो गया। वहीं इस मामले पर नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला इलाके में एक महिला और बच्चियों की चौथी मंजिल से गिरने की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुँच तीनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, एक बच्ची का इलाज जारी है, परिजन मौके पर मौजूद है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜