नोएडा में सेल्समैन की हत्या, फोन की ईएमआई मांगने पर दोस्त का कत्ल, दो दोस्त गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

नोएडा में सेल्समैन की हत्या, फोन की ईएमआई मांगने पर दोस्त का कत्ल, दो दोस्त गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime: नोएडा के पास एक सेल्समैन की उसके तीन दोस्तों ने रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी। इनमें से एक ने मृतक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपये का मोबाइल फोन खरीदा था लेकिन ईएमआई का भुगतान करने से इनकार कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को हुई और आरोपियों ने शव को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सुनसान इलाके में नाले में फेंक दिया। 

दोस्तों ने की रूमाल से गला घोंटकर हत्या

पुलिस अफसरों ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक, अमन ने करीब एक महीने पहले ईएमआई पर मोबाइल फोन खरीदने के लिए शुभंजय (24) के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था। पुलिस के मुताबिक, शुभंजय ने अमन से पहली किस्त का भुगतान करने के लिए कहा। हालांकि, अमन ने भुगतान करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसके और शुभंजय के बीच बहस हुई।

ADVERTISEMENT

30,000 रुपये ईएमआई के लिए कत्ल

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हृदेश कठेरिया ने कहा, ‘‘रविवार की रात, अमन ने शुभंजय को शराब पीने के लिए मिलने को कहा और कहा कि वह पैसे भी लौटा देगा। अमन के साथ विवेक (25) और पुनीत (21) भी थे। चारों ने शराब पी। बाद में तीनों आरोपियों ने गला घोंटकर शुभंजय की हत्या कर दी और उसके शव को नाले में फेंक दिया।’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜