'साहब हमने मार दिया, परेशान करता था...',तीन बच्चोंं की मां ने किया अपने लवर का मर्डर

ADVERTISEMENT

'साहब हमने मार दिया, परेशान करता था...',तीन बच्चोंं की मां ने किया अपने लवर का मर्डर
शादीशुदा महिला ने प्रेमी की हत्या की
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 28 साल की शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी. महिला ने पहले प्रेमी की जमकर पिटाई की, फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव के खेत में दफना दिया गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खेत से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी बीच आरोपी महिला ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का है. गांव की शादीशुदा महिला का गांव के ही 23 वर्षीय युवक प्रमोद कुमार से करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. उसका पति बाहर काम करता है. जबकि प्रमोद की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी.

महिला का प्रेमी.

प्रमोद के भाई कामोद ने बताया कि मेरा भाई मिस्त्री का काम करता था. बीती रात एक बजे उस महिला ने अपने भाई को बुलाया और उसकी हत्या कर शव को दफना दिया. एक व्यक्ति ने शव को दफनाते हुए देखा था, उसने हमें जानकारी दी. इसके बाद रात तीन बजे जब हम पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो शव बरामद हुआ. पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. हत्या की साजिश में उस महिला के अलावा 5 से 7 लोग शामिल हैं. हत्या के बाद से सभी फरार हैं.

ADVERTISEMENT

प्रेमी की हत्या करने के बाद महिला थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को बताया कि हमने हुजूर को मार डाला, वह बहुत परेशान करता था. पुलिस ने जब उसकी बात सुनी तो वह दंग रह गई. एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि कुछ लोग खलीलपुर निवासी प्रमोद महतो की हत्या कर शव को दफना रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. महिला और उसके ससुर को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पता चला है कि युवक रात करीब एक बजे महिला से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. झगड़े के बाद महिला ने प्रेमी की पिटाई की, फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

 ये खबर क्राइम तक में Internship कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜