जेल में हुई दोस्ती, रिहा होने पर उसका पत्नी से हुआ प्यार, किया गला रेत कर हत्या
up news: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ऑटो ड्राइवर की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
up news: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ऑटो ड्राइवर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते ऑटो चालक की हत्या की गई है. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और घटना को अंजाम देकर फरार हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के बिवापुर पुखरायां रोड का है. 17 अगस्त की सुबह पुलिस को एक शख्स का शव मिला. उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी सोहित जोशी के रूप में हुई. पुलिस को घटनास्थल पर एक ऑटो भी खड़ा मिला. इस मामले में एसपी कानपुर देहात ने एक पुलिस टीम गठित की थी.
पुलिस ने जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक सोहित की पत्नी प्रतिमा और उसके दोस्त कन्हैया पांडे और कन्हैया के दोस्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक सोहित और कन्हैया के बीच 9 साल पहले जेल में दोस्ती हुई थी.
ADVERTISEMENT
जेल से बाहर आने के बाद कन्हैया का मृतक सोहित के घर आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच कन्हैया और सोहित की पत्नी के बीच अफेयर हो गया. इसके बाद सोहित की पत्नी और कन्हैया ने मिलकर सोहित को रास्ते से हटाने की साजिश रची. अस्पताल ले जाने के बहाने रास्ते में कन्हैया ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सोहित की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गया।
घटना पर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
ADVERTISEMENT
कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि डेरापुर थाना क्षेत्र की सड़क पर शव मिला, जिसकी पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सोहित जोशी के रूप में हुई. पुलिस और सर्विलांस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए कन्हैया पांडे, प्रदीप कुमार और मृतक रोहित की पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
पूछताछ में पता चला है कि 2014 में कन्हैया जेल में था, तब जेल के अंदर उसकी दोस्ती सोहित से हुई थी. इसके बाद कन्हैया का सोहित की पत्नी से प्रेम संबंध हो गया. कन्हैया और सोहित की पत्नी ने अपने दोस्त अभिनव तिवारी नंदू और प्रदीप कुमार के साथ मिलकर सोहित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
ADVERTISEMENT