बेचे जा रहे हैं भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के फर्जी टिकट, लखनऊ में 29 अक्टूबर को मैच, होशियार हो जाइए
UP Crime News Lucknow: लखनऊ मे होने वाले भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं तो होशियार रहें।
ADVERTISEMENT
UP Crime News Lucknow: भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम 29 अक्टूबर को होना है। इस मैच को लेकर जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामले में जानकारी मिली है कि भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के टिकट फर्जी वेबसाइट से बेचे जा रहे हैं।
भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के टिकट की फर्जी वेबसाइट
ये जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ये एफआईआर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज की गई है। जिसमे धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं को शामिल किया गया है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ेगी।
29 अक्टूबर को मैच, होशियार हो जाइए
आपकों बता दें कि iccworldcuptickets.com नाम की वेबसाइट पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। इस वेबसाईट से टिकट बेचे जाने की शिकायत हुई थी पुलिस की जांच में ये वेबसाइट फर्जी निकली है। पुलिस ने जानकारी के बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने भी वेबसाईट को फर्जी बताया है। सिर्फ बुक माई शो वेबसाइट ही टिकट बेचने के लिए अधिकृत की गई है।
ADVERTISEMENT