यूपी के हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, बुलेरो जीप पेड़ से टकराई पांच लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

यूपी के हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, बुलेरो जीप पेड़ से टकराई पांच लोगों की मौत
Photo
social share
google news

UP HARDOI NEWS: हरदोई जिले के सवायजपुर थाना इलाके में सोमवार देर शाम एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मृतकों के शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसा बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के खमरिया गांव के पास हुआ।

खमरिया गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सवायजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ( एसएचओ) दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि गाड़ी को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला गया और मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बोलेरो रूपापुर की ओर से सवायजपुर की तरफ जा रही थी। उन्होंने कहा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜