बच्चों को सुलाया और गए दुर्गा पूजा करने, वापस लौटे तो मिली बच्चों की लाश, आग से झुलसकर दो सगे भाइयों की मौत

ADVERTISEMENT

बच्चों को सुलाया और गए दुर्गा पूजा करने, वापस लौटे तो मिली बच्चों की लाश, आग से झुलसकर दो सगे भाइयो...
जांच जारी
social share
google news

UP Crime News: बहराइच ज़िले में बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रहे दो मासूम सगे भाइयों की आग में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसके अनुसार बृहस्पतिवार की रात बेहडा गांव के बद्री विशाल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के निकट दुर्गा पूजा पंडाल में आरती करने गये थे। बद्री के दो पुत्र शनि (पांच) एवं सत्या (सात) घर के कमरे में एक बेड पर तथा बच्चों की मां तारा शर्मा अपने तीसरे नवजात शिशु के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी।

बच्चों की मौत से गांव में शोक

पुलिस के अनुसार कमरे में मोमबत्ती जल रही थी जो गिर गयी और बेड के पास रखे प्लास्टिक के कूलर में आग लग गयी। घर में धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया तो बद्री विशाल एवं आसपास के लोग आग बुझाने में लग गये। दोनों ही बच्चे बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़े थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

लापरवाही ने बुझा दिए घर के चिराग

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंजनी कुमार राय ने पत्रकारों से बताया कि घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है और वह मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शनि का आगामी 30 तारीख को मुंडन संस्कार होना था। मेहमानों को बुलाने के लिए कार्ड बंटने शुरू हो गये थे।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜