UP Crime: कार से 10 किलोमीटर तक खींचते ले गए लाश, यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ खौफनाक हादसा
UP Accident News: यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल पर जैसे ही एक स्विफ्ट कार टोल देने के लिए रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड कार के पीछे देखा तो शव लटक रहा था। टोल नाके के लोग ये मंजर देख दंग रह गए।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: नोएडा से आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। मथुरा के थाना मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल बैरियर के पास जब एक कार रुकी तो कार के पीछे एक शव लटका हुआ था। इंसानी शव के चीथड़े उड़ चुके थे। जिसने भी ये मंजर देखा उसकी चीख निकल गई।
जी हां एक स्विफ्ट कार में फंसा हुआ एक शव कई किलोमीटर दूर तक घिसटता हुआ टोल तक पहुंच गया। दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल पर जैसे ही एक स्विफ्ट कार टोल देने के लिए रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड कार के पीछे देखा तो शव लटक रहा था। टोल नाके के लोग ये मंजर देख दंग रह गए।
आनन-फानन में टोलकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी शव देखकर हैकान रह गई। आनन-फानन में शव को कार से अलग किया गया। पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 106 पर जूता व मोबाइल एवं बॉडी के अवशेष भी पड़े मिले है। पुलिस मृतक के शव की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ये कार आगरा से दिल्ली जा रही थी। कार चालक को नहीं पता कि ये शव कार के पिछले हिस्से में कहां से आया। पुलिस की टीमें एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
ADVERTISEMENT