पति से डाइवोर्स, पुलिस वाले से फ्रेंडशिप... शादी के नाम पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का शिकार महिला टीचर
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का कहना है कि कॉन्स्टेबल एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उसके करीब आया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं सिपाही पर एक महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगा है.
महिला टीचर के मुताबिक, कॉन्स्टेबल ने महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार अपने खाते में 10 हजार से 15 हजार रुपये की मांग की. 6 अगस्त 2023 को सिपाही ने फोन पर धमकी दी कि 'तुम सरकारी टीचर हो, अगर तीन महीने के अंदर 5 लाख रुपये नहीं दोगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा.'
पीड़िता ने इसकी शिकायत सदर कोतवाली पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ धारा 376, 384 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि देवरिया शहर की रहने वाली प्राइमरी स्कूल की एक महिला टीचर अपने पति से अलग रह रही हैं. पति से तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. इसी बीच मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी जान-पहचान अरविंद कुमार जयसवाल नाम के शख्स से हो गई. दोनों फोन पर बातें करने लगे. इस दौरान अरविंद ने बताया कि वह वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस में मुंशी के पद पर तैनात है और मूल रूप से रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) का रहने वाला है.
महिला टीचर का कहना है- अरविंद ने वादा किया था कि तलाक के बाद वह उससे शादी करेगा. ऐसे में बातचीत आगे बढ़ी. इसी बीच नवंबर 2021 में वह देवरिया आये और एक होटल में ठहरे. उन्होंने कहा कि वह मेरे माता-पिता से मिलना चाहते हैं. इस पर मैंने कहा कि वह घर पर नहीं हैं, हम लोग गोरखपुर में मिलेंगे. जिस पर उसने कहा कि तो फिर ठीक है, मैं तुम्हारे घर आऊंगा. घर आकर मैंने उसे चाय वगैरह पिलाई, लेकिन उसने मेरी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई.
ADVERTISEMENT
जिसके बाद अरविंद ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. होश आने पर जब मैंने आपत्ति जताई तो अरविंद ने कहा कि कोई बात नहीं, हमें शादी करनी होगी. लेकिन इसके बाद अरविंद के हाव-भाव बदल गए. वह मुझसे वीडियो बनाने की बात कहकर मेरा यौन शोषण करने लगा.
ADVERTISEMENT
महिला ने बताया कि 12 नवंबर 2022 को अरविंद ने फोन पर धमकी दी कि मैंने तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है, तुरंत 10 हजार रुपये भेजो नहीं तो वायरल कर दूंगा. इसके बाद यह क्रम चलता रहा। वह वीडियो बनाने की धमकी देकर पैसे वसूलता था। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था।
मामला दर्ज, जांच शुरू
फिलहाल इस मामले में एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही अरविंद जायसवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि वह एक महीने से एसपी ऑफिस का चक्कर लगा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
घटना के संबंध में राजेश सोनकर (एडिशनल एसपी) ने बताया कि एक महिला टीचर द्वारा शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति का यौन शोषण करने की शिकायत मिली है. इस शिकायत के आधार पर सदर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT