चोरी के शक में मुस्लिम युवक को पीटा, सिर मुंडवाया, लगवाए 'जय श्री राम' के नारे
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के तीन दबंगों ने पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के तीन दबंगों ने पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उनसे 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए गए। घटना ककोड़ थाना क्षेत्र की है. मुस्लिम मजदूर को मोबाइल फोन चोरी के शक में गांव के तीन दबंग युवकों ने पहले तो पेड़ से बांधकर पीटा और फिर उससे धार्मिक नारे लगवाए. इससे भी जब वह संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने उसका गंजा कर दिया.
इस दौरान युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की शिकायत करने जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित युवक को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया. घटना 13 जून की बताई जा रही है. बादशाहपुर का एक युवक साहिल गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था. तभी तीन युवक उसके पास आए और बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे. इसी बीच एक युवक मोबाइल के बारे में पूछने लगा.
इसके बाद मोबाइल चोरी के शक में साहिल को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। उसे पेड़ से बांधकर जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए. दबंग आरोपियों ने मारपीट का वीडियो खुद ही रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में जब पीड़िता 14 जून को दबंगों की शिकायत लेकर थाने गई तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद 15 जून को पीड़िता को घर से बुलाकर चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस पर आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए बिना उन्हें घर जाने दिया गया और शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया गया.
ADVERTISEMENT
शनिवार को जब पीड़ित पक्ष के अन्य लोगों ने एएसपी से संपर्क किया तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT