Umesh Pal Murder Case: अतीक की बहन आयशा नूरी के बाद दोनों भांजियों को बनाया गया आरोपी, शूटरों को भागने में मदद करने का आरोप
Umesh Pal Murder Case: अतीक की बहन आयशा नूरी के बाद दोनों भांजियों को बनाया गया आरोपी, शूटरों को भागने में मदद करने का आरोप
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बाद अब बारी उसकी बहन के परिवार पर यूपी पुलिस अपना शिकंजा कस रही है. अतीक की बहन आयशा नूरी के बाद अब उसकी दोनों बेटियों को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है. 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को घर में शरण देने और मदद करने का आरोप दोनों पर लगाया गया है. पुलिस आयशा नूरी के साथ-साथ उसकी दोनों बेटियों की भी तलाश कर रही है.
दरअसल, उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों में शामिल अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च के आयशा के घर पहुंचा था. यहां पर आयशा और उसके पूरे परिवार ने गुड्डू को पनाह दी थी और फरार होने के लिए आर्थिक मदद भी की थी. अतीक के बेटे असद और गुड्डू को दिल्ली में छिपने का ठिकाना आयशा नूरी ने ही मुहैया कराया था.
इधर, दिल्ली में असद की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जावेद, खालिद और एक शख्स को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया हैं. असद के पुराने ड्राइवर का घर दिल्ली में घर है. मेरठ जाकर पैसे लिए थे और दिल्ली आकर असद को उपलब्ध कराए थे.
ADVERTISEMENT
असद का होना है आयशा की बेटी उजनिला से निकाह
अतीक के बेटे असद को लेकर एक और बात का खुलासा हुआ है. बताया गया है कि अतीक के बेटे असद का रिश्ता बहन आयशा नूरी की बेटी उजनिला नूरी के साथ होना तय हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT