उदयरपुर मर्डर केस में 177 दिन बाद NIA की चार्जशीट, 11 आरोपियों का नाम, सरहद पार पहुँचे तार
Udaipur Murder Case Update: उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर की गई हत्या के मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA ने अपनी चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया है।
ADVERTISEMENT
Udaipur Murder Case Update: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद सामने आई प्रतिक्रिया में सबसे पहला शिकार के तौर पर जिस नाम को पूरा देश जानता है वो है उदयपुर का दर्जी कन्हैयालाल (Udaipur Murder)। जिसकी उसकी ही दुकान में घुसकर हत्या (Murder) कर दी गई थी।
ये बात जब आगे बढ़ी तो एक के बाद एक कई पर्तें खुलती चली गईं और मामला सिर्फ हिन्दुस्तान के भीतर आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उसके तार सरहद पार (Cross Border) तक जाते दिखाई दिए। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA को जिम्मा सौंपा गया।
और पूरे 177 दिन के बाद गुरुवार को आखिरकार उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर एनआईए ने जयपुर के स्पेशल कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश की। इस चार्जशीट का सबसे हैरानी वाला पहलू ये है कि कन्हैयालाल हत्याकांड के तार पाकिस्तान तक जाते दिखाई दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT
असल में एनआईए की तहकीकात में ये बात खुलकर सामने आई है कि ये पूरा मामला एक आतंक का मॉड्यूल है, जिसके जरिए पूरे देश में दहशत फैलाने का प्लान था। तभी कन्हैयालाल की हत्या के दौरान आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद ने बाकायदा एक वीडियो भी तैयार किया था। और उसे वायरल तक करवाया था। एनआईए ने अपनी तफ्तीश में इन दो आरोपियों के साथ साथ 11 लोगों को आरोपी बनाया है जिनमें पाकिस्तान के दो लोग शामिल हैं।
NIA Chargesheet: असल में एनआईए की तफ्तीश में ये बात सामने आई कि इस मामले में पाकिस्तान के कराची में रहने वाले दो आरोपियों का नाम सामने आया। हालांकि चार्जशीट में ये बात पूरी तरह से साफ तौर पर नहीं दर्ज है कि कराची के दोनों लोगों कन्हैयालाल के मर्डर में कैसा और क्या रोल था।
ADVERTISEMENT
लेकिन इतना जरूर पता चला है कि रियाज और गौस मोहम्मद जिस वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए थे उसमें कराची के दोनों लड़के शामिल थे और ग्रुप पर अक्सर भड़काऊ बातें भेजा करते थे। एनआईए अभी तक कराची के दोनों लड़कों को पकड़ नहीं सकी है।
ADVERTISEMENT
पता चला है कि स्पेशल कोर्ट में जज की छुट्टी है और इस मामले में 3 जनवरी 2023 की तारीख मुकर्रर हुई है। 3 जनवरी को ही इस मामले में चालान पर भी सुनवाई होगी। क्योंकि अभी तक इस मामले में तमाम आरोपियों की भी कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी है।
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया है। चार्जशीट में लिखी इबारत पर यकीन किया जाए तो आरोपियों ने एक अपनी खुन्नस का बदला लेने के लिए साज़िश रची थी और इसे एक आतंकी मॉड्यूल के तौर पर अंजाम दिया।
Udaipur Murder Update: असल में जिन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया वो सभी कट्टरपंथी हैं और दुनिया भर में आतंकी संगठनों की तरफ से प्रॉपगैंडा के तौर पर वायरल किएजाने वाले ऑडियो और वीडियो से ये लोग प्रभावित थे। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने चाकुओं और हथियारों का इंतज़ाम खुद ही किया था।
NIA की तफ्तीश का खुलासा यही है कि कन्हैया लाल की हत्या करने वालों के मन में उसके खिलाफ नफरत भरी हुई थी। असल में कन्हैया लाल के अकाउंट से कुछ रोज पहले ही फेसबुक पर एक पोस्ट थी जिसको लेकर आरोपियों में मन में गुस्सा था।
ये पोस्ट भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर थी। इसी बात की आड़ में उन कट्टरपंथियों ने पूरे देश में माहौल को जहरीला बनाने और डर पैदा करने की गरज से हत्या का पूरा वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इतना ही नहीं आतंक फैलाने के इरादे से उन लोगों ने एक धमकी भरा वीडियो भी शूट किया था।
ADVERTISEMENT