रेप करके भाग गया था UAE, CBI वहां से भी पकड़ लाई, 2023 में 26 भगोड़े वापस लाए गए

ADVERTISEMENT

रेप करके भाग गया था UAE, CBI वहां से भी पकड़ लाई, 2023 में 26 भगोड़े वापस लाए गए
Crime Tak
social share
google news

CBI News: सीबीआई की टीम उस शख्स को यूएई से वापस ले आई है जिस पर रेप का आरोप है. इस शख्स का नाम रेप केस में कर्नाटक पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल था. आरोपी का नाम मिधुन वीवी चंद्रन है, जिसके खिलाफ 2020 में बेंगलुरु शहर के महादेवपुरा पुलिस स्टेशन में बलात्कार और आपराधिक धमकी सहित आरोपों में मामला दर्ज किया गया था. तभी से कर्नाटक पुलिस के अधिकारी इस आरोपी की तलाश कर रहे थे. लेकिन, कुछ समय बाद जांच में पता चला कि वह यूएई भाग गया है.

सीबीआई ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंटरपोल, एनसीबी-अबू धाबी, कर्नाटक पुलिस, भारतीय दूतावास, विदेश मंत्रालय, अबू धाबी के साथ कोऑर्डिनेट किया. इस मामले को लेकर यूएई के अधिकारियों को सीबीआई ने जो जानकारी दी थी, उसके आधार पर वहां भी आरोपी से पूछताछ की गई. बालालकर के आरोपी को अब भारत लाया जा चुका है और उससे जांच एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

20 जनवरी 2023 को रेड नोटिस जारी किया गया था

20 जनवरी, 2023 को इंटरपोल जनरल सेक्रेटेरिएट से सीबीआई द्वारा आरोपियों के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया था. यह कार्रवाई कर्नाटक पुलिस की अपील पर की गई थी। यह रेड नोटिस इंटरपोल के सभी सदस्य देशों को आरोपियों की लोकेशन और गिरफ्तारी का पता लगाने के लिए भेजा गया था. इंटरपोल चैनलों के माध्यम से विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय और त्वरित कार्रवाई देखी गई. इसके चलते 2023 में भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लगभग 26 वांछित अपराधियों को विदेश से वापस लाया जा सकेगा। गौरतलब है कि भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, सहायता के लिए देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। इंटरपोल चैनलों के माध्यम से.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜