लेडी से बोला कपड़े उतारो, तिल दिखाओ! गाजियाबाद की महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर लूट लिया

ADVERTISEMENT

लेडी से बोला कपड़े उतारो, तिल दिखाओ! गाजियाबाद की महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर लूट लिया
social share
google news

Cyber Crime: ये बेहद चौकाने वाला मामला गाजियाबाद से रामप्रस्थ ग्रीन का है। रामप्रस्था ग्रीन में रहने वाली महिला को आधे घंटे तक डिजिटली अरेस्ट कर 2 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने खुद को एनसीबी अफसर बताया और फिर जो कुछ किया उसे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। दरअसल महिला के पास एक अनजान फोन कॉल आया था। ये एक वीडियो कॉल था।

एनसीबी अधिकारी बताने वाले ठग

महिला ने जैसे ही कॉल उठाया दूसरी तरफ से कॉल करने वाले शख्स ने सख्त आवाज में महिला को बताया कि नारकोटिक्स अफसर है। खुद को एनसीबी का अफसर बताने वाले महिला को बताया कि उनका एक कन्साइंनमेंट आया है जिसमें ड्रग्स है। इसके अलावा पैकेट में कई पासपोर्ट, आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड, कपड़े और 750 ग्राम ड्रग्स है। इसलिए इसे सीज कर दिया गया है।

महिला के कार्ड से लिया 2 लाख का लोन

महिला ये सुनकर परेशान हो गई। अभी वो कुछ समझ पाती की फर्जी एनसीबी अफसर ने उन्हे डरा धमका कर उनकी पर्सनल डीटेल, खातों की जानकारी और डेबिट कार्ड की डीटेल हासिल कर ली। ये सबकुछ ऑनलाइन वीडियो कॉल पर चल रहा था। फर्जी अधिकारी ने पीड़ित महिला से कहा कि वे अपने खाते के डीटेल और वेरिफिकेशन करने के लिए उसे अपनी मोबाइल स्क्रीन शेयर करे।

ADVERTISEMENT

आधे घंटे तक डिजिटल अरेस्ट

साथ ही उन्हें अपने बैंक खातों में लॉग इन करना होगा। साइबर ठगों ने विडियो कॉल कर महिला को बताया कि वे मुंबई के नारकोटिक्स विभाग से बोल रहे हैं। महिला का कुछ कनसाइंनमेंट उन्हें मिला है, जिसमें ड्रग्स हैं। महिला को डराकर उनके खातों और डेबिट कार्ड की डिटेल ले ली। ये सब इतनी तेजी से हो रहा था कि महिला कुछ समझ नही पा रही थीं।

चलो अब कपड़े उतारकर तिल दिखाओ

इसी बीच ठग ने महिला के क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये का लोन भी ले लिया। उनका आईडी प्रूफ लेने के लिए विडियो शूट किया। इस वीडियो शूट के दौरान महिला को जाल में फंसाने के लिए महिला के कपड़े उतारवा दिए और शरीर पर तिल दिखाने को कहा। थोड़ी देर बाद ये कॉल डिसकनेक्ट हो गया। थोड़ी जेर बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ। इस ठगी का पता चलने पर महिला ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜